बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ चलाया अभियान, दो पर प्राथमिकी दर्ज

110/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज

By ABDHESH SINGH | July 19, 2025 8:44 PM

बरहेट. विद्युत आपूर्ति प्रशाखा बरहरवा की ओर से शनिवार को सहायक विद्युत अभियंता सत्यम कुमार मरांडी के नेतृत्व में विद्युत चोरी के खिलाफ अभियान चलाया गया. इस दौरान बरहेट बाजार, खेरवा में छापेमारी की गयी. इस दौरान दो उपभोक्ता अवैध रूप से बिजली चोरी करते पकड़े गये. जिसमें बरहेट बाजार निवासी नीरज कुमार मोदी व खेरवा निवासी शहाबुद्दीन मोमिन लंबे समय से अवैध रूप से कनेक्शन लेकर उपयोग करते पकड़े गये हैं. विभाग द्वारा बरहेट बाजार निवासी नीरज मोदी 15001 व शहाबुद्दीन मोमिन 13578 रुपये का जुर्माना लगाया गया. वहीं, सहायक अभियंता बरहरवा सत्यम कुमार मरांडी ने थाना में आवेदन देकर दोनों के विरुद्ध 110/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी है. छापेमारी दल में कनीय सारणी पुरुष श्री प्रकाश कुमार महतो, मानव दिवस कर्मी सुनील मंडल, बिलिंग सुपरवाइजर राजा कुमार गुप्ता के अलावा विद्युत कर्मी बिरेन शाह अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है