डीएसइ ने कस्तूरबा की छात्राओं से पढ़ाई, खेलकूद व अन्य गतिविधियों की ली जानकारी

विद्यालय में वर्ग दसवीं में 74, ग्यारहवीं में 34 और बारहवीं में 23 छात्राएं नामांकित हैं.

By ABDHESH SINGH | December 3, 2025 8:01 PM

बरहरवा. जिला शिक्षा अधीक्षक कुमार हर्ष ने बुधवार को कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय बरहरवा का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने स्कूल की छात्राओं व शिक्षकों से वार्ता की तथा उनसे स्कूल में चल रही पढ़ाई-लिखाई, खेलकूद तथा अन्य गतिविधियों के बारे में जानकारी ली. इस दौरान विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ने बताया कि विद्यालय में वर्ग दसवीं में 74, ग्यारहवीं में 34 और बारहवीं में 23 छात्राएं नामांकित हैं. निरीक्षण के क्रम में डीएसइ ने शिक्षकों को बोर्ड की परीक्षाओं तक रात्रि 10 बजे तक लाइब्रेरी खुली रखने, बेहतर इंटरनेट के सुविधा मुहैया कराने, आवश्यकतानुरूप कक्षाएं लेने और छात्राओं को डायरी मुहैया करने का निर्देश दिया. साथ उन्होंने छात्राओं से कहा कि आपकी परीक्षाएं नजदीक आ रही हैं, इसीलिये बाकी के बचे दिनों में दिन-रात जब भी समय मिले पढ़ाई करें, कक्षाओं के अलावे सेल्फ स्टडी करें और बेहतर रिजल्ट लायें. जिला और राज्य स्तर पर रैंक लाने वाले विद्यार्थियों को हम लोग सम्मानित करने का काम करेंगे. मौके पर बीइइओ रॉबिन मंडल, बीआरपी समसुल कबीर, कुंदन भगत सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है