साहिबगंज : तीसरे दिन राजमहल व बरहेट विस से एक-एक उम्मीदवार ने किया नामांकन

साहिबगंज : अंतिम चरण के विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन के तीसरे दिन राजमहल विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार अनंत कुमार ओझा ने गुरुवार को नामांकन पत्र दाखिल किया. नामांकन के दौरान उन्होंने एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी कर्ण सत्यार्थी के समक्ष शपथ ली. इस दौरान उनकी पत्नी अंजू देवी, दुमका सांसद सुनील सोरेन, पार्टी कार्यकर्ता देवदास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2019 7:48 PM

साहिबगंज : अंतिम चरण के विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन के तीसरे दिन राजमहल विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार अनंत कुमार ओझा ने गुरुवार को नामांकन पत्र दाखिल किया. नामांकन के दौरान उन्होंने एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी कर्ण सत्यार्थी के समक्ष शपथ ली. इस दौरान उनकी पत्नी अंजू देवी, दुमका सांसद सुनील सोरेन, पार्टी कार्यकर्ता देवदास पाल, हरीबोल मंडल उपस्थित थे.

वहीं, पार्टी प्रत्याशी के नामांकन को लेकर सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता शहर के बालू प्लॉट के समीप आयोजित जनसभा में उपस्थित हुए. जनसभा कार्यक्रम के दौरान महिला मोर्चा द्वारा माला पहनाकर अनंत ओझा का स्वागत किया गया. अपने संबोधन में श्री ओझा ने कहा कि राजमहल विधानसभा क्षेत्र का चौमुखी विकास उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी.

बरहेट विधानसभा से निर्दलीय उम्मीदवार लिली हांसदा ने अपना नामांकन किया. सुश्री हांसदा ने नामांकन के बाद कहा कि बरहेट में विकास के नाम पर कुछ नहीं हुआ. लोग शिक्षा, सड़क, पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं. पहाड़ों पर झरना का पानी पी रहे हैं, अनुसूचित जनजाति के लिए इतने योजनाओं के बावजूद बरहेट में विकास नहीं पहुंच रहा. जल-जंगल जमीन व जन-जन की आवाज ने मुझे लोगों की सेवा करने ले लिए प्रेरित किया है.

उन्‍होंने कहा कि भाजपा से टिकट का प्रयास किया था. लेकिन टिकट नहीं मिला. लोगों से मिले प्यार ने मुझे निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए मौका दिया है. जिप सदस्य के रूप में 4 वर्षों तक लोगों की सेवा की है. क्षेत्र की जरूरतों से वाकिफ हूं. सुश्री हांसदा ने अपना नामांकन बरहेट निर्वाची पदाधिकारी अपर समाहर्ता समक्ष किया.

मौके पर उप निर्वाची पदाधिकारी चन्दन कुमार सिंह, प्रकाश दा सहित प्रस्तावक गोविंद मुर्मू, बेला किस्कू, महेंद्र टुडू, डेविड हांसदा, प्रधान सोरेन, लखीराम किस्कू, भिरिया टुडू, ज्योतिन तुरी, वर्षा टुडू, राजा हेम्ब्रम और राजमहल विस से विशेश्वर टूडू, प्रदेश उपाध्यक्ष हेमलाल मुर्मू, बीजेपी महिला मोर्चा प्रदेश कार्यसमिती सदस्य सुषमा देवी, बीजेपी महिला मोर्चा नगरअध्यक्ष ज्योति शर्मा, बजरंगी यादव, गणेश तिवारी, कृपानाथ मंडल, जिला अध्यक्ष विश्वनाथ साह, शिवशंकर यादव, रामदरस यादव, पार्थ कुमार दत्ता, रामानंद साह, गौतम यादव, सुनील सिंह सहित सैकड़ों बीजेपी सदस्य मौजूद थे.

15 उम्मीदवारों ने तीसरे दिन खरीदा नामांकन प्रपत्र

जिले के राजमहल, बोरियो, बरहेट विधानसभा में नामांकन प्रपत्र खरीद के तीसरे दिन कुल 15 प्रपत्रों की बिक्री हुई. जिसमें राजमहल विस से कुल छह उम्मीदवार, बरहेट से छह उम्मीदवार, बोरियो से तीन उम्मीदवारों ने नामांकन प्रपत्र खरीदे.

बरहेट विधानसभा

सिमोन मालतो (बीजेपी), चांदू सोरेन (पीपीआई), रेणुका मुर्मू (निर्दलीय), सुंदर सोरेन (निर्दलीय), होपना टुडु (झारखंड विकास मोर्चा), वर्नाड हेम्ब्रम (निर्दलीय).

बोरियो विधानसभा

बाबूराम मुर्मू (झारखंड विकास मोर्चा), लुकस हांसदा (जदयू), डी मनोज टूडू (सीपीआई).

राजमहल विधानसभा

नवाब शेख (निर्दलीय), स्वाधीन घोष (टीएमसी), गोपाल चंद्र मंडल (निर्दलीय), अजय कुमार दास (निर्दलीय), राजकिशोर यादव (जेडीयू), विनोद कुमार यादव (निर्दलीय).