फरवरी में साहिबगंज आ सकते हैं पीएम नरेंद्र मोदी

साहिबगंज : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फरवरी के दूसरे सप्ताह में साहिबगंज आ सकते हैं. प्रधानमंत्री के हाथों साहिबगंज सीवरेज प्लांट का उद्घाटन करने की तैयारी चल रही है.... विधानसभा का बजट सत्र आठ फरवरी को समाप्त हो रहा है. ऐसे में प्रधानमंत्री का कार्यक्रम इसके बाद तय करने की तैयारी चल रही है. इधर, नगर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2019 7:57 AM

साहिबगंज : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फरवरी के दूसरे सप्ताह में साहिबगंज आ सकते हैं. प्रधानमंत्री के हाथों साहिबगंज सीवरेज प्लांट का उद्घाटन करने की तैयारी चल रही है.

विधानसभा का बजट सत्र आठ फरवरी को समाप्त हो रहा है. ऐसे में प्रधानमंत्री का कार्यक्रम इसके बाद तय करने की तैयारी चल रही है. इधर, नगर विकास विभाग ने सीवरेज प्लांट का निर्माण कर रही कंपनी को फरवरी के पहले सप्ताह तक काम पूरा करने का निर्देश दिया है.साहिबगंज सीवरेज प्रोजेक्ट से 17 हजार घरों को जोड़ा जाना है. वहीं राजमहल के प्रस्तावित सीवरेज प्रोजेक्ट से छह हजार हाउस होल्ड जोड़े जायेंगे.