सड़क दुर्घटना में युवक घायल

थाना क्षेत्र के बेड़ो-लोहरदगा सड़क पर बुधवार शाम 7.30 बजे दिघिया गांव के ईटा चिलदिरी मोड़ के पास बाइक से गिर कर झूलन गोप (40) घायल हो गया

By KEDAR MAHTO BERO | July 30, 2025 9:55 PM

बेड़ो.

थाना क्षेत्र के बेड़ो-लोहरदगा सड़क पर बुधवार शाम 7.30 बजे दिघिया गांव के ईटा चिलदिरी मोड़ के पास बाइक से गिर कर झूलन गोप (40) घायल हो गया. उसका सिर, चेहरा और शरीर के कई हिस्सों में चोटें आयी है. उसी रास्ते में चल रहे सांसद प्रतिनिधि जुगेश उरांव व विधायक प्रतिनिधि प्रो करमा उरांव ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेड़ो पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने उसे रिम्स रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार झूलन गोप दिघिया गांव से एक अन्य साथी के साथ बाइक से बेड़ो लौट रहे थे. इसी दौरान असंतुलित होकर गिर गये.

बेड़ो, घायल की उपचार करते

चिकित्सक.B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है