World Tribal Day: रांची के मोरहाबादी मैदान में दिखेंगे आदिवासी कला-संस्कृति की छटा, लगेंगे कई स्टॉल

विश्व आदिवासी दिवस को भव्य बनाने और आदिवासी समाज की कला और संस्कृति को जन-जन तक पहुंचाने के लिए दो दिवसीय भव्य कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं. रांची के मोरहाबादी मैदान में इसकी तैयारी अंतिम चरण में है. इसके जरिए आदिवासी कला संस्कृति की अस्मिता को मुख्यधारा में लाने की कोशिश होगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2022 5:43 AM

Jharkhand news: विश्व आदिवासी दिवस (World Tribal Day) के अवसर पर रांची के मोरहाबादी में आगामी नौ और 10 अगस्त को भव्य आयोजन होगा. इसको लेकर तैयारी अंतिम चरण में है. इसमें विभिन्न राज्यों के आदिवासी कला संस्कृति से जुड़े लोगों द्वारा अपनी-अपनी प्रस्तुति दी जायेगी. साथ ही विभिन्न क्षेत्रों के महानुभावों/बृद्धिजीवियों अलग-अलग टॉपिक्स पर पैनल डिस्कशन तथा सेमिनार में भी सम्मिलित होंगे. इसके अलावा खेल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जायेगा. जिसमें विभिन्न जिलों की टीमें हिस्सा लेंगी. प्रतियोगिता में विजयी टीमों को पुरस्कृत भी किया जाएगा.

तीन कार्यक्रमों पर रहेगा फोकस

पत्रकारों से बात करते हुए आदिवासी कल्याण आयुक्त मुकेश कुमार ने कहा कि कार्यक्रम के तीन मेजर फोकस है. पहला एग्जिबिशन है, जिनमें अलग-अलग स्टॉल के जरिए ट्राइबल समाज द्वारा उत्पादित लोकल प्रोडक्ट का प्रदर्शन करना है. उन्होंने बताया कि इसके लिए करीब 100 स्टॉल जायेंगे. कहा कि राज्य के सभी जिलों की जो भी स्पेशलिटी है इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से उनका राइट एग्जिबिशन कराने का प्रयास होगा.

झारखंड के स्थानीय कलाकारों के साथ अन्य राज्यों के कलाकारों को आमंत्रित

उन्होंने कहा कि इस दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान आदिवासी समाज के विभिन्न मुद्दों को लेकर परिचर्चा का आयोजन किया जायेगा. पैनल डिस्कशन में राष्ट्रीय स्तर के बड़े नामचीन लोगों के साथ दूसरे देशों की भी हस्तियां शामिल होगीं. इनके लॉजिस्टिक्स की व्यवस्था राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा किया जाएगा. वहीं, आदिवासी समाज की जो सांस्कृतिक विरासत है उसका प्रदर्शन किया जाएगा. कार्यक्रम में आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओड़िशा, सिक्किम, नॉर्थ ईस्ट के कई पार्टिसिपेंट के साथ झारखंड के स्थानीय कलाकारों को भी आमंत्रित किया गया है.

Also Read: IAS Puja Singhal Case: झारखंड की निलंबित IAS पूजा सिंघल की जमानत याचिका खारिज, बढ़ी मुश्किलें

मिस इंडिया कंटेस्टेंट रिया तिर्की को भी किया आमंत्रित

आदिवासी कल्याण आयुक्त श्री कुमार ने बताया कि विश्व आदिवासी दिवस पर जनजातीय परिधान प्रदर्शन से संबंधित भी कार्यक्रम भी आयोजित किया जा रहा है. फैशन जगत के बड़े नामचीन लोगों को आमंत्रित किया गया है. कार्यक्रम में ट्राइबल वेशभूषा का प्रदर्शन किया जाएगा. कार्यक्रम में मिस इंडिया कंटेस्टेंट रिया तिर्की को भी आमंत्रित किया गया है.

आदिवासी व्यंजनों का मिलेगा स्वाद

उन्होंने कहा कि दो दिवसीय राज्यस्तरीय कार्यक्रम में फूड स्टॉल भी लगाये जायेंगे, जिनमें आदिवासी संस्कृति की महक मिलेगी. साथ ही आदिवासी व्यंजनों को प्रमोट भी किया जायेागा. फूड स्टॉल ओपन टू ऑल होंगे, लोग भुगतान कर व्यंजनों का स्वाद ले सकेंगे. इसके अलावा जनजातीय जीवन शैली के चित्रण का प्रयास भी होगा. कार्यक्रम स्थल में आदिवासी समाज को परिलक्षित करते पेंटिंग और वाद्ययंत्रों का प्रदर्शन किया जाएगा. कहा कि इस दो दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत नार्थ ईस्ट की रॉक बैंड से होगी. वहीं, राज्य की पाइका टीम और लोकल बैंड भी शामिल होंगे. इसमें बंबू डांस, फैशन शो के साथ कई तरह के इवेंट्स देखने को मिलेंगे.

आदिवासी कला-संस्कृति की अस्मिता का मुख्यधारा में लाने की कोशिश

रांची डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आदिवासी कला संस्कृति की अस्मिता को मुख्यधारा में लाकर सभी के बीच लाकर उचित तरीके से प्रचारित करना है. कार्यक्रम के दौरान शिक्षा, राजनीति, गवर्नेंस, स्पोर्ट्स सहित विभिन्न क्षेत्र के एक्सपर्ट विचार विमर्श करते हुए और विस्तार पूर्वक राज्य के ट्राइबल सेक्टर में क्या डेवलपमेंट हो सकते हैं इस पर प्रकाश डालेंगे.

Also Read: डायन बिसाही के आरोप में दोहरे हत्याकांड मामले में गुमला में 19 महिला आरोपियों को उम्रकैद की सजा

त्योहार के रूप में आयोजित होगा कार्यक्रम

उन्होंने कहा कि महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा भी नए-नए प्रोडक्ट्स का उत्पादन किया जाता है. उनकी बिक्री के लिए इस कार्यक्रम द्वारा मेजर प्लेटफार्म उपलब्ध कराया जाएगा. झारक्राफ्ट के माध्यम से जो नये वस्तुओं का उत्पादन किया जाता है उसकी भी बड़े पैमाने पर प्रदर्शनी लगायी जाएगी.

आदिवासी जीवन की बौद्धिकता और उपलब्धियों को मिलेगा देखने

टीआरआई निदेशक रणेन्द्र कुमार ने कहा कि यह कार्यक्रम आदिवासी जीवन की बौद्धिकता और उपलब्धियों के मेगा इवेंट का बड़ा हिस्सा होगा. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान चार सेमिनार आयोजित किये जायेंगे. दोनों दिन देश और दुनिया के नामचीन जानकार परिचर्चा में शामिल होंगे.

Posted By: Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version