World Tribal Day 2025: विश्व आदिवासी दिवस पर घोषित करें राष्ट्रीय अवकाश, पूर्व मंत्री देव कुमार धान ने पीएम मोदी को लिखा पत्र

World Tribal Day 2025: पूर्व मंत्री देव कुमार धान ने विश्व आदिवासी दिवस पर एक दिन का राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने की मांग की है. उन्होंने इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. पत्र के जरिए उन्होंने केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि देशभर में करीब 12 करोड़ आदिवासी हैं. ऐसे में नौ अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया जाए.

By Guru Swarup Mishra | August 8, 2025 5:05 PM

World Tribal Day 2025: रांची-विश्व आदिवासी दिवस पर एक दिन का राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने की मांग की गयी है. पूर्व मंत्री ने इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. पत्र में कहा गया कि देश में करीब 12 करोड़ आदिवासी रहते हैं, लेकिन भारत सरकार द्वारा आदिवासियों के लिए एक भी राष्ट्रीय अवकाश अभी तक घोषित नहीं किया गया है. आदिवासी देश में हिंदू और मुस्लिम के बाद तीसरी सबसे बड़ी जनसंख्या वाला समुदाय है. ऐसे में नौ अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया जाए.

इस बार विश्व आदिवासी दिवस पर समारोह का आयोजन नहीं


नौ अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस पर राज्य सरकार किसी समारोह का आयोजन नहीं करेगी. झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के खराब स्वास्थ्य को देखते हुए विभिन्न जिलों में प्रस्तावित आदिवासी महोत्सव पहले ही स्थगित किया जा चुका है. अब दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन की वजह से राज्य सरकार ने विश्व आदिवासी दिवस को सादगी से मनाने की निर्णय लिया है. रांची में कोई बड़ा आयोजन नहीं होगा. जिलास्तर पर सादगी से समारोह आयोजित किया जाएगा.

विश्व आदिवासी दिवस सादगी से मनाएगा एसीएस


विश्व आदिवासी दिवस इस बार आदिवासी छात्र संघ (एसीएस) सादगी से मनायेगा. छात्र संघ के अध्यक्ष दीपिका कच्छप ने कहा कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन से पूरा आदिवासी समाज मर्माहत है. ऐसे समय में जश्न के बजाय श्रद्धांजलि ही हमारी प्राथमिकता है. आदिवासी छात्र संघ दिशोम गुरु की याद में एक वृक्ष लगाकर उन्हें श्रद्धांजलि देगा. छात्र संघ ने यह भी स्पष्ट किया कि गुरुजी का संघर्ष, उनके विचार और उनका जीवन दर्शन ही अब संघ की राह होगी. वृक्षारोपण के माध्यम से छात्र संघ यह संदेश देना चाहता है कि आदिवासी समाज की जड़ें जितनी गहरी होंगी, वह उतना ही ऊंचा उठेगा.

ये भी पढ़ें: दीदी तुझे सलाम: रक्षाबंधन पर रुला देगी इस बहन की त्याग की कहानी, इकलौते भाई को ऐसे दी नयी जिंदगी