सीयूजे : पत्रकारिता व जनसंचार विभाग में वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी कार्यशाला

केंद्रीय विवि, झारखंड (सीयूजे) अंतर्गत जनसंचार विभाग में गुरुवार को वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी पर कार्यशाला का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar | May 10, 2024 12:47 AM

रांची. केंद्रीय विवि, झारखंड (सीयूजे) अंतर्गत जनसंचार विभाग में गुरुवार को वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. मुख्य प्रशिक्षक के रूप में झारखंड के वाइल्ड लाइफ फॉटोग्राफर मुकुल मुखर्जी ने वन्य जीवन फोटोग्राफी की उपयोगिता, इसके प्रकार, इससे जुड़ी तैयारियों और इसकी चुनौतियों के बारे में भी छात्रों को जानकारी दी. उन्होंने खुद से खींची गयी वन्य जीवों की तस्वीरें भी छात्रों के साथ साझा कीं. इससे पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ देवव्रत सिंह ने वाइल्ड लाइफ पत्रकारिता की महत्ता के बारे में छात्रों को बताया. इस अवसर पर निकॉन कंपनी के प्रतिनिधि जय कुमार ने नयी तकनीक व उपकरणों का छात्रों के समक्ष प्रदर्शन किया. समन्वयन राम निवास ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version