केसीसी ऋण योजना के तहत मायापुर में लगा शिविर

प्रखंड स्तरीय अभियान के तहत मायापुर पंचायत सचिवालय परिसर में शिविर का आयोजन किया.

By ROHIT KUMAR MAHT | January 15, 2026 6:36 PM

मैक्लुस्कीगंज. बैंक ऑफ इंडिया ने केसीसी ऋण जागरूकता एवं संविकरण, प्रखंड स्तरीय अभियान के तहत मायापुर पंचायत सचिवालय परिसर में शिविर का आयोजन किया. मुख्य रूप से बीओआई के खलारी शाखा प्रबंधक शशिभूषण प्रसाद, क्रेडिट मैनेजर एमडी सादिक उपस्थित थे. समृद्ध फसल के लिए आयोजित इस केसीसी शिविर में कुल 36 आवेदन प्राप्त किया गया. शाखा प्रबंधक श्री प्रसाद ने शिविर में पंचायत क्षेत्र के केदल, हरहु, दुल्ली, कोनका आदि जगहों से आये किसानों सहित ग्रामीणों को ऋण योजना में छूट पाने लिए किसान क्रेडिट कार्ड का सही तरीका सहित कई किसान हितों से संबंधित जानकारी साझा की. मौके पर बीसी संतोष कुमार, मुकेश मुंडा, संतोष गंझू, उजाला कुमार, मायापुर मुखिया पुष्पा खलखो, पंचायत सेवक बिपिन वर्मा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है