बेड़ो में पेसा कानून पर कार्यशाला

प्रखंड कार्यालय के सभागार में पंचायती राज विभाग की ओर से प्रखंड स्तरीय पेसा कानून को लेकर कार्यशाला आयोजित की गयी.

By KEDAR MAHTO BERO | August 26, 2025 9:50 PM

बेड़ो.

प्रखंड कार्यालय के सभागार में पंचायती राज विभाग की ओर से प्रखंड स्तरीय पेसा कानून को लेकर कार्यशाला आयोजित की गयी. इसका उद्देश्य पेसा कानून के तहत अनुसूचित क्षेत्रों में ग्रामसभा के अधिकार व जिम्मेदारियों को समझना और मजबूत करना है. मास्टर ट्रेनर बुधराम बाड़ा ने कहा कि ग्रामसभा की ताकत को समझना और उसे सही तरीके से लागू करना ही ग्रामीण विकास की असली कुंजी है. पेसा कानून हमें यह अवसर देता है कि हम अपने गांव के फैसले खुद लें. ग्रामसभा केवल कागजों तक सीमित न रहे, बल्कि हर निर्णय में ग्रामवासियों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित होनी चाहिए. मास्टर ट्रेनर रमेश उरांव ने कहा कि पेसा कानून के तहत हमारे पास जो अधिकार हैं, उनका सही उपयोग करना ही हमारे गांव को आत्मनिर्भर बना सकता है. कार्यशाला में सभी ग्राम प्रधान मौजूद थे.

बेड़ो फोटो- ग्राम प्रधान को प्रशिक्षण देते प्रशिक्षक.B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है