बेड़ो पंचायत उन्नति सूचकांक विषय पर कार्यशाला
पंचायती राज विभाग के तत्वावधान में शुक्रवार को प्रखंड सभागार में पंचायत उन्नति सूचकांक विषय पर प्रखंडस्तरीय कार्यशाला आयोजित की गयी
बेड़ो.
पंचायती राज विभाग के तत्वावधान में शुक्रवार को प्रखंड सभागार में पंचायत उन्नति सूचकांक विषय पर प्रखंडस्तरीय कार्यशाला आयोजित की गयी. जिसमें पंचायत से संबंधित कर्मियों व जनप्रतिनिधियों को पंचायत उन्नति सूचकांक की विस्तृत जानकारी दी गयी. बीपीओ संजय तिर्की ने कहा कि कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य पंचायतवार विकास की रूपरेखा तैयार करना है. एक ऐसी रूपरेखा जहां एक-एक विषय पर पंचायत का विकास किये जाने की संभावना तलाश कर उसे धरातल पर उतारने का प्रयास किया जाना है. उन्होंने बताया कि पंचायती राज विभाग द्वारा इसके कई थीम बनाये गये हैं. जिसमें गरीबी उन्मूलन, बेहतर आजीविका, संपूर्ण स्वास्थ्य, बाल विकास, पंचायत की बेहतर संरचना, ग्रामीण हरित योजनाएं व संभावनाएं, सामाजिक रूप से सुरक्षित पंचायत आदि शामिल हैं. मौके पर पंचायत उन्नति सूचकांक के संबंध में विभाग की अनिमा बारला ने प्रत्येक बिंदुओं की जानकारी दी. इस अवसर पर अभियंता सद्दाम हुसैन अंसारी, अभय आशीष कोया, अभय खलखो, सौरभ कुमार, जय किशोर, संजीव दुबे, निरोज लकड़ा, कर्मी, पंचायत सेवक, जन सेवक, रोजगार सेवक, जनप्रतिनिधि, जल सहिया आदि उपस्थित थे.बेड़ो – कार्यशाला में मौजूद पदाधिकारी व कर्मी.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
