बचरा साइडिंग में लो टेंडर में काम लेनेवाली कंपनी को काम नहीं करने देंगे मजदूर
जेएलकेएम के तत्वावधान में बचरा साइडिंग के ठेका मजदूरों की बैठक शुक्रवार को जयशंकर चौधरी की अध्यक्षता में हुई
प्रतिनिधि, पिपरवार.
जेएलकेएम के तत्वावधान में बचरा साइडिंग के ठेका मजदूरों की बैठक शुक्रवार को जयशंकर चौधरी की अध्यक्षता में हुई. इसमें 10 मार्च को खत्म हो रही हेम्स कंपनी की कार्यावधि पर चर्चा की गयी. चर्चा के दौरान बताया गया कि हेम्स कंपनी के कार्यावधि में बचरा साइडिंग के मजदूरों का आर्थिक शोषण हुआ है. कंपनियां लो रेट में टेंडर में काम लेकर आती हैं. इसका खमियाजा उन्हें उठाना पड़ता है. लो टेंडर की वजह से मजदूरों को उनका उचित पारिश्रमिक नहीं मिल पाता है. मजदूरों को अपने हक-अधिकार के लिए आंदोलन करना पड़ता है. सीसीएल भी मजदूरों को उनके अधिकार दिलाने में विफल रहती है. बैठक में प्रस्ताव पारित कर बचरा साइडिंग में रैक लोडिंग का टेंडर डालने वाले कंपनियों से लो टेंडर में काम नहीं लाने की अपील की गयी. वहीं, सीसीएल प्रबंधन से टेंडर में हाई पावर कमेटी की अनुशंसा के तहत ठेका मजदूरों की सुविधाएं सुनिश्चित करने की मांग की गयी. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि लो टेंडर में काम लेकर आने वाले कंपनियों को काम नहीं करने दिया जायेगा. अंत में मजदूरों ने खूब नारेबाजी की. संचालन कृष्ण कुमार यादव ने किया. मौके पर दीपक कुमार महतो, मुंशीनाथ महतो, निर्मल महतो, भोला महतो, संतोष कुमार, रवींद्र महतो, शंकर महतो, चंद्रदेव ठाकुर, कालेश्वर ठाकुर, टिंकू कुमार, जलेश्वर महतो, सुरेश गोप, चिंतामणि महतो, लटबरन महतो, गणेश महतो आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
