काम में लापरवाही बरतनेवाले कर्मचारियों का होगा तबादला

काम में लापरवाही बरतनेवाले कर्मचारियों का होगा तबादला

By Prabhat Khabar | August 7, 2020 11:19 PM

रांची : बारिश के दौरान होने वाले पावर कट को लेकर बिजली विभाग ने कर्मचारियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि काम में लापरवाही बरतने वाले कर्मियों का तबादला कर दिया जायेगा. अधीक्षण अभियंता ने इसको लेकर सभी डिवीजन के कार्यपालक अभियंता को एक पत्र जारी किया है, जिसमें निर्देशों का पालन कड़ाई से कराने को कहा गया है.

जारी पत्र में 24 घंटे बिजली के लिए तय गाइडलाइन का अनुपालन नहीं करनेवाले अधिकारियों और कर्मचारियों को कहा गया है कि निगम मुख्यालय को उनके खिलाफ शिकायत की अनुसंशा भेजी जायेगी. ज्ञात हो कि प्रभात खबर में हाल ही में इस समस्या से संबंधित खबर प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद बिजली वितरण निगम हरकत में आया. मनमाने तरीके से बिजली काटने पर रोक लगा दी गयी है.

अगर कहीं फॉल्ट होता है, तो तय समय के दौरान ही बड़े इलाके की बिजली काटी जा सकेगी. इसके लिए वरीय अधिकारियों से मंजूरी लेना आवश्यक है. जो दिशा निर्देश जारी किया गया – कार्यपालक अभियंता व सहायक अभियंता की अनुमति के बाद ही शटडाउन- शाम छह से रात 11 बजे तक अभियंताओं को पीएसएस में उपस्थित रहना है – तीन शिफ्ट में पावर सब स्टेशन में तैनात रहेंगे तकनीकी कर्मी- बारिश के मौसम को देखते हुए 31 अगस्त तक एक्स्ट्रा मैन पावर की तैनाती- प्रत्येक 33 और 11 केवी लाइन की नियमित पेट्रोलिंग करें –

तारों के संपर्क में आनेवाले पेड़ों की टहनियों की नियमित छंटाई करें- फ्यूज कॉल आने पर 15 से 20 मिनट का ही शटडाउन लें – ट्रांसफॉर्मर जलने पर शहरी इलाके में पांच से छह घंटे व ग्रामीण क्षेत्रों में 72 घंटे के अंदर बदलें – विभाग के ह्वाट्सऐप नंबर 94311 35682 पर प्राप्त शिकायतों का निपटारा शीघ्र करें

Post by : Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version