संडे कटौती मुद्दे पर मजदूरों की चट्टानी एकता के आगे झुका प्रबंधन, मांगें पूरी
संडे ड्यूटी कटौती के विरोध में रविवार को सीसीएलकर्मी हड़ताल पर रहे.
पिपरवार. संडे ड्यूटी कटौती के विरोध में रविवार को सीसीएलकर्मी हड़ताल पर रहे. संयुक्त मोर्चा द्वारा आहूत यह हड़ताल सभी परियोजनाओं में पूरी तरह सफल रहा. अशोक परियोजना खदान से कोयले का उत्पादन, ढुलाई व संप्रेषण नहीं हुआ. क्षेत्र की राजधर व बचरा साइडिंग से एक भी रैक कोयला डिस्पैच नहीं हुआ. सीसीएल कार्यालयों में ताले लटके रहे. इस दौरान मजदूरों ने एकता बनाये रखी. इससे सुबह में पहली पाली में मजदूरों ने हाजिरी नहीं बनाया. मजदूर अशोक वर्कशॉप व सीएचपी-सीपीपी परियोजना कार्यालय के समक्ष एकत्र हो कर प्रबंधन के निर्णय के विरोध में नारेबाजी करते रहे. वहीं, संयुक्त मोर्चा में शामिल सभी यूनियन के सदस्य व नेता आउटसोर्सिंग संचालित पिपरवार भूमिगत खान, कार्तिक माइनिंग आदि का काम बंद करा दिया. हड़ताल के दौरान महिला सीसीएलकर्मी भी पुरुषों के साथ कंधा से कंधा मिला कर उनका साथ दिया. महिलाओं ने सीएचपी-सीपीपी परियोजना कार्यालय का गेट ही नहीं खुलने दिया. यूनियन सदस्यों का दोपहर तक क्षेत्र में घूम-घूम कर बंद कराने का सिलसिला जारी रहा.
मजदूरों की चट्टानी एकता के समक्ष झुका प्रबंधन :
शत-प्रतिशत हड़ताल सफल होता देख प्रबंधन ने दोपहर में संयुक्त मोर्चा नेताओं को वार्ता के लिए बुलाना पड़ा. संगम विहार क्लब में प्रबंधन की संयुक्त मोर्चा नेताओं के साथ बैठक हुई. इसमें नेताओं ने प्रबंधन द्वारा जारी संडे ड्यूटी सेंक्शन ऑफिस ऑर्डर का विरोध किया. नेताओं ने बायोमेट्रिक सिस्टम से हाजिरी बनाने पर भी आपत्ति जतायी. दोनों पक्षों में काफी देर तक हुई वार्ता के बाद अशोक ओसीपी, सीएचपी व पिपरवार यूनिट में जारी ऑफिस ऑर्डर को रद्द कर पूर्व की तरह मजदूरों की संडे ड्यूटी जारी रखने व उन्हें पेड होली डे देने पर सहमति बनी.सेकेंड शिफ्ट में काम पर गये मजदूर :
संयुक्त मोर्चा की वार्ता सफल होने के बाद परियोजनाओं में मजदूर काम पर चले गये. अशोक परियोजना में देर शाम तक खनन कार्य पुन: शुरू हुआ. राजधर साइडिंग मे रैक लोडिंग का काम शुरू हुआ. वहीं, सीएचपी-बचरा साइडिंग की कोयला ढुलाई भी शुरू हुई.वार्ता में शामिल लोग :
वार्ता में जीएम संजीव कुमार, पीओ जितेंद्र कुमार सिंह, मैनेजर दिलीप कुमार आनंद, एसओपी नागेश गोपाल, कार्मिक अधिकारी शिशिर गर्ग, ज्योति कुशवाहा, हेमचंद महतो, एएफएम, धीर प्रताप व संयुक्त मोर्चा की ओर से एसके चौधरी, भीम सिंह यादव, इस्लाम अंसारी, रवींद्रनाथ सिंह, दिलीप गोस्वामी, भीम प्रसाद मेहता, ओमप्रकाश प्रजापति, विद्यापति सिंह, नागेश्वर गंझू, इकबाल हुसैन, परमेश्वर गंझू, धनेश्वर गंझू, रहमतुल्ला अंसारी, एसडी राम आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
