Political news : कार्यकर्ता अभी से तैयारी में जुट जायें, घाटशिला उपचुनाव हर हाल में जीतेंगे : बाबूलाल

घाटशिला उपचुनाव को लेकर भाजपा की विधानसभा स्तरीय बैठक

By RAJIV KUMAR | October 6, 2025 12:34 AM

घाटशिला.

कार्यकर्ता अभी से ही तैयारी में जुट जायें. हम हर हाल में घाटशिला उपचुनाव जीतेंगे. उपचुनाव की तैयारी बूथ स्तर से शुरू करें. भाजपा राष्ट्रीय पार्टी है. टिकट किसे मिलेगा, यह समय तय करेगा. उक्त बातें प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कही. श्री मरांडी रविवार को घाटशिला के कुमार मंगलम हॉल में उपचुनाव को लेकर भाजपा की विधानसभा स्तरीय बैठक को संबोधित कर रहे थे. इस मौके पर बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड में अबुआ सरकार के नाम पर लूट मची है. रिम्स-2 परियोजना के नाम पर आदिवासियों की जमीन लूटी जा रही है. सूर्य हांसदा एनकाउंटर जैसी घटनाओं से सरकार की नीयत साफ झलकती है. हाल ही में घाटशिला के तामुकपाल में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी, पर विभागीय अधिकारियों पर कार्रवाई करने के बजाय मृतक के परिवारों और ग्रामीणों पर ही मामला दर्ज कर दिया गया. पूर्वी सिंहभूम जिले में ही नहीं, पूरे राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गयी है. एंबुलेंस सेवा ठप है. जनता को समय पर इलाज नहीं मिल पा रहा है. कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद सह प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष आदित्य साहू, सांसद विद्युत वरण महतो, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी व पूर्व विधायक मेनका सरदार समेत सैकड़ों नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है