ओके—जलसंकट से निपटने के लिए सक्रियता से करें काम : आयुक्त

जलसंकट से निपटने के लिए प्रशासनिक स्तर पर क्या कार्य योजना तैयार की गयी है, इसे लेकर प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय ने उक्त जिलों से रिपोर्ट मांगी है.

By RAJIV KUMAR | April 8, 2025 7:40 PM

रांची. गर्मी में आमलोगों को पेयजल संकट का सामना न करना पड़े, इसे लेकर जिला स्तर पर सक्रियता के साथ कार्य करने का निर्देश दिया गया है. दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के रांची, गुमला, लोहरदगा,खूंटी और सिमडेगा जिले में जलसंकट से निपटने के लिए प्रशासनिक स्तर पर क्या कार्य योजना तैयार की गयी है, इसे लेकर प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय ने उक्त जिलों से रिपोर्ट मांगी है.

जरूरत का करें आकलन

प्रमंडलीय आयुक्त अंजनी कुमार मिश्र ने कहा है कि जरूरत का आकलन किया जाना चाहिए. जिन इलाकों में चापानल खराब होने की शिकायत प्राप्त हो, उस पर गंभीरता से कार्य किया जाना चाहिए. शहरी इलाके में नगर निकाय नजर रखे. यदि पूर्व के वर्ष से अधिक पानी के टैंकर की जरूरत हो, तो उस परिस्थिति में क्या किया जाये, जिससे कि आमलोगों को पानी का संकट न हो. इस पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है. बताया गया गया इसे लेकर रांची नगर निगम और विभिन्न जिलों के नगर पर्षद व नगर पंचायत से भी कार्य योजना के संदर्भ में जानकारी मांगी गयी है.

कोषांग का हुआ गठन

आयुक्त के आदेश पर आयुक्त कार्यालय में कोषांग का भी गठन किया गया है. कोषांंग जल संकट सहित अन्य जनसमस्याओं से संबंधित प्राप्त सूचना को संग्रहित कर कार्रवाई के लिए संबंधित जिला को भेजेगा. साथ ही निष्पादन की स्थिति की भी समीक्षा करेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है