Ranchi news : झारखंड में आधी आबादी हर क्षेत्र में नये-नये कीर्तिमान बना रही है : कल्पना सोरेन
तिरुपति में आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में शामिल हुईं कल्पना सोरेन.
रांची.
गांडेय विधायक कल्पना सोरेन आंध्र प्रदेश के तिरुपति में आयोजित दो दिवसीय नेशनल काॅन्फ्रेंस ऑफ पार्लियामेंट्री और नारी सशक्तीकरण की विधायी कमेटियों के सम्मेलन में शामिल हुईं. इस सम्मेलन में आधी आबादी के सशक्तीकरण को लेकर विचार-मंथन हुआ. सम्मेलन में श्रीमती सोरेन ने हेमंत सोरेन सरकार द्वारा महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने और उन्हें सशक्त करने के लिए उठाये गये प्रभावशाली कदम की चर्चा की. उन्होंने बताया कि झारखंड में आधी आबादी हर क्षेत्र में नये-नये कीर्तिमान बना रही है. आधी आबादी को हक-अधिकार, सशक्त बनाने और सम्मान देने का काम राज्य सरकार कर रही है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कुशल और संवेदनशील नेतृत्व में हमारी सरकार महिलाओं को आगे बढ़ा रही है.आबादी को सशक्त करना है, तो राष्ट्रीय स्तर पर वृहद और प्रभावी परिवर्तन करने होंगे
कल्पना सोरेन ने कहा कि मेरा मानना है कि पूरे देश की आधी आबादी को सशक्त करना है, तो राष्ट्रीय स्तर पर वृहद और प्रभावी परिवर्तन करने होंगे. हमारे झारखंड और आदिवासी समाज में कहा जाता है कि पेड़ अपने तने की वजह से नहीं, बल्कि अपनी जड़ों से मजबूत बनता है. महिलाएं भारत की जड़ें हैं. इनको मजबूत करने की जरूरत है. शिक्षा, सम्मानपूर्ण जीवन और आर्थिक स्वतंत्रता के साथ अवसरों से आधी आबादी पोषित हो, तो भारत एक सशक्त राष्ट्र के रूप में आगे बढ़ेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
