::::: प्रेम प्रसंग में महिला की हत्या, पति गंभीर हालत में रिम्स में भर्ती

पत्नी व भांजे के बीच अवैध संबंध के आरोप को लेकर पांच दिनों से चल रहा था विवाद

By JITENDRA | December 1, 2025 9:24 PM

अनगड़ा. हेसल टॉल प्लाजा के समीप स्थित एक घर में सोमवार की दोपहर 3.30 बजे एक महिला ममता देवी (28) का शव मिला, वहीं उसके पति दिनेश्वर करमाली उर्फ लालू (42) गंभीर रूप से घायल अवस्था में पाया गया. परिजनों ने उसे इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया. यहां प्राथमिक उपचार कर उसे रिम्स रेफर किया गया. बताया गया कि पति-पत्नी में विगत पांच दिनों से विवाद चल रहा था, दिनेश्वर करमाली पत्नी ममता देवी का अवैध संबंध उनके भांजा सुदामा करमाली के साथ होने का आरोप लगाता था. सोमवार को ममता के भाई पिरतौल निवासी चंचल करमाली को सूचना मिली कि दिनेश्वर व ममता के साथ कुछ घटना हुई है, उसने घटना की पुष्टि के लिए अपने मित्र अनुज महतो को उनके घर भेजा, अनुज वहां पहुंचा तो देखा कि ममता मृत है, वहीं लालू घायल पड़ा हुआ है. सूचना मिलने पर लालू की मौसेरी बहन कविता देवी मौके पर पहुंची और घायल लालू को इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया, इस दौरान लालू ने बताया कि उसके भांजा ने ममता की हत्या की है तथा उस पर भी जानलेवा हमला कर भाग गया है. अनगड़ा थाना प्रभारी गौतम रजवार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग में हत्या का प्रतीत होता है, इसकी जांच की जा रही है. फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है, वहीं टॉल प्लाजा के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. महिला की हत्या सब्जी काटनेवाली बैठी से वार कर की गयी है, पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त बैठी बरामद कर ली है. ममता देवी घर के समीप के टोल प्लाजा में ही कार्यरत थी. सोमवार को उसका साप्ताहिक अवकाश था, इस वजह से वह अपने घर में ही थी. इधर, ग्रामीणों का कहना है कि संभवतः महिला की हत्या उसके पति ने की है तथा अपना गला काट कर जान देने की कोशिश में घायल हो गया है.

महिला का पति घायल दिनेश्वर ने लगाया भांजे पर हत्या व मारपीट का आरोप

पत्नी व भांजे के बीच अवैध संबंध के आरोप को लेकर पांच दिनों से चल रहा था विवादB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है