तेज रफ्तार टर्बो की चपेट में आने से महिला की मौके पर ही मौत

मंगलवार दोपहर भीषण सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गयी.

By DINESH PANDEY | November 25, 2025 7:48 PM

खलारी/पिपरवार. खलारी थाना क्षेत्र के पुरानीराय स्थित शहीद निर्मल महतो चौक से कुछ दूरी पर मंगलवार दोपहर भीषण सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गयी, जबकि बाइक सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक महिला की पहचान भुखली देवी, पति गणेश महतो उर्फ मंगरा, निवासी पुरानीराय के तौर पर हुई है. वहीं गंभीर रूप से घायल युवक रविंद्र कुमार राम, निवासी बचरा वन बीआर कॉलोनी एवं सीसीएल कर्मचारी हैं. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें डकरा स्थित सीसीएल सेंट्रल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद गांधीनगर अस्पताल रांची रेफर किया गया, जहां उनकी स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. घायल रविंद्र कुमार मूलरूप से डाल्टेनगंज जिला के चैनपुर थाना क्षेत्र का रहनेवाला बताया गया है. वहीं प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार खलारी से स्लारी लोड लेकर तेज रफ्तार में आ रहा अज्ञात टर्बो वाहन ने सड़क पार कर रही बाइक सवार महिला और युवक को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि महिला की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया. उन्होंने मृतका का शव सड़क पर रख कर अज्ञात चालक की गिरफ्तारी व मुआवजे की मांग करते हुए पतरातू-मैकलुस्कीगंज मार्ग को करीब छह घंटे तक जाम रखा. जिसके बाद स्थिति की जानकारी मिलते ही खलारी थाना पुलिस, एसआइ शंकर राम और खलारी अंचल सीआइ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास करते रहे, लेकिन ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े रहे. इधर ग्रामीणों से पंचायत प्रतिनिधियों, मजदूर नेता, जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में मुआवजा और ग्रामीणों की अन्य मांगों को लेकर खलारी पुलिस और खलारी अंचल सीआइ सुनील सिंह के बीच वार्ता हुई. जिसमें सीआई सुनील सिंह ने बताया कि सड़क दुर्घटना से संबंधित प्रावधानों के तहत मृतका के परिजनों को मुआवजा दिलाने की प्रक्रिया पूरी की जायेगी. खलारी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जयदीप टोप्पो ने बताया कि मृतका के परिजनों द्वारा खलारी थाना में फरार टर्बो वाहन पर मामला दर्ज कराया गया है. वहीं उन्होंने बताया की फरार टर्बो वाहन तलाश जारी है. घटना की सूचना पर पंचायत मुखिया शीला देवी, विधायक प्रतिनिधि मोनू रजक, मजदूर नेता अब्दुल अंसारी, नागेश्वर महतो, पूर्व विधायक प्रतिनिधि श्याम सुंदर सिंह, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष श्यामजी महतो, सुनील सिंह, पवन कुमार, भाजपा प्रखंड अनिल गंझू, भूषण यादव, फूलेश्वर महतो, दिलीप पासवान, दिलीप गंझू, नगीना देवी, ममता कुमारी, सुमन देवी सहित कई जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे. इधर खलारी पुलिस के द्वारा शव का पंचनामा कर शव को डकरा अस्पताल में रखा गया.

ग्रामीणों ने किया पतरातू-मैकलुस्कीगंज मार्ग जाम, वार्ता में बनी सहमति के बाद हटे लोग

एक युवक गंभीर रूप से घायल, गांधीनगर अस्सपताल रांची रेफर किया गया

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है