Ranchi news : शिक्षा के बिना राज्य का नहीं हो सकता संपूर्ण विकास : राधाकृष्ण किशोर

प्रोजेक्ट भवन सभागार में नियुक्ति पत्र वितरण सह मेधा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.

By RAJIV KUMAR | September 3, 2025 12:12 AM

रांची.

वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि शिक्षा के बिना राज्य का संपूर्ण विकास नहीं हो सकता है. राज्य सरकार के प्रयास से स्कूलों में ड्रॉप आउट कम हुआ है. स्कूलों में नामांकन अनुपात बढ़ा है. वित्त मंत्री ने उक्त बातें मंगलवार को प्रोजेक्ट भवन सभागार में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण सह मेधा सम्मान समारोह कार्यक्रम में कही. उन्होंने कहा कि राज्य में लगभग सात हजार ऐसे विद्यालय हैं, जहां एक-एक शिक्षक ही कार्यरत हैं. शिक्षक नियुक्ति से इन विद्यालयों में शिक्षकों की संख्या बढ़ेगी. राज्य में विद्यालयों में छात्र-शिक्षक अनुपात में सुधार होगा. वित्त मंत्री ने कहा कि बच्चे पढ़ लिखकर इंजीनियर, डॉक्टर, आइएएस, आइपीएस बनें, पर राजनीति में भी आयें. विद्यार्थी विधायक व सांसद भी बनें.

लोगों का सपना साकार करने में लगी है सरकार : संजय यादव

श्रम मंत्री संजय प्रसाद यादव ने कहा कि गठबंधन सरकार राज्य के लोगों का सपना साकार करने में लगी है. सरकार इसके लिए लगातार कार्य कर रही है. सरकार के कार्यों से राज्य का तेजी से विकास हो रहा है.

नियुक्ति पत्र पाकर खिले चेहरे

ग्रेजुएशन के बाद से नौकरी के लिए तैयारी करते रहे. पूरा परिवार शिक्षा जगत से जुड़ा है. इसलिए हमेशा शिक्षा के क्षेत्र में जाने के लिए प्रेरणा मिलती रही. नौकरी मिलने से पूरा परिवार खुश है.

यागेलाल बारला, रांची

एक साल की कड़ी मेहनत के बाद सफलता मिली है. दो बच्चों को पढ़ाते हुए खुद भी पढ़ाई की. आज इस सफलता को पाकर अच्छा लग रहा है. मेहनत से सफलता जरूर मिलती है.

सुषमा रानी, बोकारो

इस सफर तक पहुंचने के लिए तीन साल तक लगातार मेहनत करते रहे. नेट की तैयारी की. जहां पढ़े, वहीं पढ़ाने भी लगे. इस तरह से काफी मेहनत के साथ सफर तय किये हैं. आज काफी खुशी मिल रही है.

शगुफ्ता अंजुम, दुमका

काफी संघर्ष और मेहनत से सफलता मिली है. शारीरिक परेशानी रहने के कारण अन्य विद्यार्थियों की तुलना में ज्यादा संघर्ष करना पड़ा. मां शारदा जैन हमेशा साथ रही. आज का दिन मेरे लिए महत्पूर्ण है.

शिखा जैन, हजारीबाग

काफी परीक्षाओं की तैयारी की. लगातार पढ़ाई और प्रतियोगिता परीक्षा देते रहे. अंत में मेहनत रंग लायी. आज नियुक्ति पत्र पाकर अच्छा लग रहा है. लग रहा है जैसे सपना साकार हो गया.

दंपति किस्को, चकुलियाB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है