खनन मुआवजा व पुनर्वास की मांग को लेकर देंगे धरना

ग्राम सरैया में गुरुवार को ग्रामीणों की एक बैठक अमृत उरांव की अध्यक्षता में हुई.

By DINESH PANDEY | October 23, 2025 7:41 PM

खलारी. ग्राम सरैया में गुरुवार को ग्रामीणों की एक बैठक अमृत उरांव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सीसीएल द्वारा अधिकृत भूमि पर खनन कार्य से संबंधित उचित मुआवजा, पुनर्वास, रोजगार, खनन के पश्चात भूमि समतलीकरण कर रैयतों को वापस करने, म्यूटेशन के विरोध, सामुदायिक व व्यक्तिगत वन पट्टा, तथा वनों के विनाश के बाद पुनः प्राकृतिक पेड़-पौधे लगाने जैसे मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गयी. बैठक में निर्णय लिया गया कि 29 अक्टूबर को महाप्रबंधक कार्यालय (उत्तरी कर्णपुरा क्षेत्र, डकरा), 31 अक्टूबर को महाप्रबंधक कार्यालय (पिपरवार) तथा 4 नवंबर को अंचल कार्यालय (टंडवा) में घेराव व एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन कर क्षेत्र की समस्याओं से जुड़े मांग पत्र सौंपे जायेंगे. बैठक का संचालन विनोद उरांव ने किया. बैठक में मुख्य रूप से प्रभु उरांव, बहुरा मुंडा, महेंद्र उरांव, खुशबू कुजूर, मीना देवी, रीना देवी, विनीता तिर्की, प्रियंका, फुलमनी उरांव, सरिता कुमारी, विनीता कुमारी, ललिया देवी, पार्वती, सुनीता देवी, सुरजी देवी, शीला कुमारी, आरती खलखो, रेखा देवी, सुनीता ताना भगत, करियो देवी, सीमा टोप्पो, किरण देवी, अलका एक्का, सोनिया देवी, सरस्वतीया देवी, भांति देवी, अनीता देवी, प्रमिला देवी, दासों देवी, नैतिक उरांव, चंद्रदेव उरांव, बालेश्वर उरांव, विनोद उरांव, बोलका उरांव, प्रभु उरांव, सुले उरांव, मनीष उरांव, इंद्रदेव उरांव, बिरसा उरांव, अमृत उरांव, सीतामनी कुमारी समेत सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुष उपस्थित थे.

ग्राम सरैया में ग्रामीणों ने की बैठक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है