16 डीएसपी के ट्रांसफर ऑर्डर को झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने क्यों किया रद्द

झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने एक बार फिर कुछ ही देर में 16 पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) रैंक के अधिकारियों का ट्रांसफर ऑर्डर वापस ले लिया. मामला गुरुवार की रात का है. झारखंड सरकार ने एक बड़े उलटफेर करते हुए शाम को पूरे राज्य से 16 डीएसपी के ट्रांसफर का ऑर्डर निकाला. लेकिन रात 9 बजते ही इस ट्रांसफर ऑर्डर को रद्द कर दिया गया.

By Prabhat Khabar Print Desk | October 23, 2020 1:17 PM

रांची : झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने एक बार फिर कुछ ही देर में 16 पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) रैंक के अधिकारियों का ट्रांसफर ऑर्डर वापस ले लिया. मामला गुरुवार की रात का है. झारखंड सरकार ने एक बड़े उलटफेर करते हुए शाम को पूरे राज्य से 16 डीएसपी के ट्रांसफर का ऑर्डर निकाला. लेकिन रात 9 बजते ही इस ट्रांसफर ऑर्डर को रद्द कर दिया गया.

राज्य सरकार ने एक विज्ञप्ति जारी कर पूरे राज्य में विभिन्न जिलों से कुल 16 डीएसपी एवं अनुमंडल पुलिस अधिकारियों (एसडीपीओ) के ट्रांसफर की अधिसूचना जारी करने की जानकारी दी. रात करीब नौ बजे राज्य सरकार ने एक और अधिसूचना जारी की, जिसमें सभी 16 डीएसपी रैंक के पुलिस अधिकारियों के ट्रांसफर को रद्द कर दिया गया.

अधिकारियों ने इस उलटफेर के कारणों के बारे में कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है. लेकिन, वर्तमान सरकार के कार्यकाल में स्थानांतरण को लेकर हुए ऐसे अनेक उलटफेर की वजह से सरकार की लोगों में भारी किरकिरी हुई है. मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का आरोप है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा-कांग्रेस-राष्ट्रीय जनता दल के गठबंधन की सरकार में ट्रांसफर-पोस्टिंग एक व्यवसाय बन गया है.

Also Read: EXCLUSIVE PICS: कब्र खोदकर मुर्दे का मांस खाने वाला जंगली जानवर ‘बिज्जू’ पहुंचा हजारीबाग के इस गांव, मचा हड़कंप

भाजपा विधायक दल के नेता और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने अभी हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके हेमंत सोरेन की सरकार पर आरोप लगाया था कि पहले अधिकारियों का ट्रांसफर होता है और कुछ ही देर बाद उसे रद्द कर दिया जाता है. बाबूलाल मरांडी का आरोप था कि वर्तमान सरकार में ट्रांसफर-पोस्टिंग का व्यवसाय सबसे ज्यादा फल-फूल रहा है.

उल्लेखनीय है कि गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने गुरुवार शाम अधिसूचना जारी कर कहा था कि महेशपुर के एसडीपीओ शशि प्रकाश को एसीबी रांची का डीएसपी बनाया गया है, तो रांची स्थित जैप-1 के डीएसपी नवनीत एंथनी हेम्ब्रम को महेशपुर का एसडीपीओ बनाया गया है. धनबाद के डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) मुकेश कुमार अब सीआइडी रांची के डीएसपी होंगे.

गिरिडीह जिला के खोरी महुआ के एसडीपीओ नवीन कुमार सिंह को स्पेशल ब्रांच रांची का डीएसपी, बोकारो स्थित जैप-4 के डीएसपी केदार नाथ राम को चतरा का डीएसपी (मुख्यालय), चतरा के डीएसपी (मुख्यालय) वरुण देवगम को रांची के टाटीसिल्वे स्थित जैप-2 का डीएसपी, जैप-2 टाटीसिल्वे के डीएसपी अविनाश कुमार को चतरा का एसडीपीओ बनाया गया था.

चतरा के एसडीपीओ वरुण रजक को जैप-1 का डीएसपी, पुलिस उप महानिरीक्षक कार्यालय चाईबासा के डीएसपी (प्रशासन) आनंद मोहन सिंह को गोड्डा का एसडीपीओ, गोड्डा के एसडीपीओ अरविंद कुमार सिंह को जैप- 4 बोकारो का डीएसपी, रांची के कोतवाली डीएसपी अजित कुमार विमल को पाकुड़ का एसडीपीओ, पाकुड़ के एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह को पुलिस उप महानिरीक्षक कार्यालय चाईबासा का डीएसपी (प्रशासन) बनाया गया था.

Also Read: झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार को हाइकोर्ट का नोटिस, विधायक आवास आवंटन में ‘भेदभाव’ का लगा है आरोप

रांची के होटवार स्थित जैप-10 की डीएसपी निशा मुर्मू को धनबाद की डीएसपी (विधि व्यवस्था), धनबाद के बाघमारा के एसडीपीओ नितिन खंडेलवाल को आइआरबी-4 लातेहार का डीएसपी, झारखंड जगुआर रांची के डीएसपी आनंद ज्योति मिंज को खोरी महुआ (गिरिडीह) का एसडीपीओ और अपराध अनुसंधान विभाग रांची के डीएसपी मो नेहालुद्दीन को अगले आदेश तक धनबाद जिला के बाघमारा का एसडीपीओ बनाने का आदेश जारी किया गया था.

Posted By : Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version