मदर ऑफ ऑल इंडस्ट्री कही जाने वाली एचईसी क्यों है बंद होने के कगार पर

एचईसी के अधिकारियों को पिछले 13 माह से वेतन नहीं मिला है. बुधवार सीएमडी से वार्ता भी विफल रही. अधिकारियों का कहना है कि वार्ता के लिये आए सीएमडी के पास भी उतनी ही जानकारी थी जितनी हमारे पास है.

By Raj Lakshmi | December 2, 2022 1:22 PM

मदर ऑफ ऑल इंडस्ट्री कही जाने वाली एचईसी क्यों है बंद होने के कगार पर

एक वक्त पर मदर ऑफ ऑल इंडस्ट्री मानी जाले वाली एचईसी आज बंद होने के कगार पर है. एचईसी के अधिकारियों को पिछले 13 माह से वेतन नहीं मिला है. बुधवार सीएमडी से वार्ता भी विफल रही. अधिकारियों का कहना है कि वार्ता के लिये आए सीएमडी के पास भी उतनी ही जानकारी थी जितनी हमारे पास है. तो ऐसे में वार्ता का कोइ मतलब नहीं होता है. भारी उद्वोग मंत्रालय से भी एचईसी को कोइ सहयोग नहीं मिल रहा है. अधिकारियों का कहना है हमारे पास वर्क ऑडर तो है लेकिन इनपुट अमाउंट भी कुछ नहीं है. ऐसे में हम कितने दिन ऐसे ही काम कर पाएंगे और अपने परिवार को जिंदा रख पाएंगे यह कह पाना मुश्किल है. एचईसी के अधिकारी 13 महीने की वेतन की मांग को लेकर पिछले 26 दिनों से लगातार आंदोलन कर रहे हैं. इसको लेकर गुरुवार को एचईसी परिसर में मशाल जुलूस निकाल एचईसी प्रबंधक का पुतला दहन किया गया.

Next Article

Exit mobile version