Political news : ट्रंप का गुणगान करने वाले भाजपाई खामोश क्यों हो गये : झामुमो
झामुमो के केंद्रीय सदस्य डॉ तनुज खत्री ने अमेरिकी सरकार द्वारा टैरिफ कानून लागू किये जाने को लेकर भाजपा को घेरा है.
रांची.
झामुमो के केंद्रीय सदस्य डॉ तनुज खत्री ने अमेरिकी सरकार द्वारा टैरिफ कानून लागू किये जाने को लेकर भाजपा को घेरा है. डॉ खत्री ने कहा है कि अमेरिका द्वारा घोषित टैरिफ वॉर का सीधा असर भारत के एक्सपोर्ट, टेक्सटाइल, आइटी, फार्मा, और निर्माण सेक्टर पर पड़ेगा. इससे देश की लाखों नौकरियां खतरे में पड़ सकती हैं. लेकिन, हैरानी की बात है कि इस पर केंद्र सरकार की ओर से न कोई बयान आया है और न ही इसका विरोध किया जा रहा है.विदेश नीति का मतलब सिर्फ विदेश जाकर गले मिलना नहीं होता है
झामुमो नेता ने कहा कि विदेश नीति का मतलब सिर्फ विदेश जाकर गले मिलना नहीं होता है. आज जब अमेरिका ने भारत की अर्थव्यवस्था पर हमला बोल दिया है, तब मोदी सरकार और भाजपा नेता मूक दर्शक बने हुए हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा को याद दिलाना चाहता हूं कि कैसे 2020 में ट्रंप के भारत दौरे पर भाजपा सरकार ने करोड़ों रुपये फूंककर नमस्ते ट्रंप जैसा इवेंट करवाया. ट्रंप के जयकारे लगाये गये और उन्हें भारत का सबसे भरोसेमंद मित्र बताया गया. आज वही ट्रंप और उनके समर्थक भारत की रीढ़ तोड़ने में लगे हैं. भाजपा की सरकार घुटनों के बल खड़ी है. यह राष्ट्रहित नहीं, यह आत्मसमर्पण की राजनीति है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
