Political news : एलबी सिंह पर क्या कार्रवाई की गयी, इडी बताये : सुप्रियो

झामुमो के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने नेता प्रतिपक्ष एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष पर बाबूलाल मरांडी पर एलबी सिंह से संबंध होने का आरोप लगाया है.

By RAJIV KUMAR | November 29, 2025 7:27 PM

रांची.

झामुमो के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने नेता प्रतिपक्ष एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष पर बाबूलाल मरांडी पर एलबी सिंह से संबंध होने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों धनबाद में एलबी सिंह और अनिल गोयल पर इडी की कार्रवाई हुई. एलबी सिंह द्वारा इडी की टीम पर कुत्ते से हमला कराया गया. इडी की सभी गाड़ियों को अंदर जाने से रोका गया. सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने की पूरी कोशिश की गयी. इसके बाद दो-दो घंटे तक बंद कमरे में एलबी सिंह के साथ पूछताछ हुई. वहीं, दूसरी तरफ एक एक्टिंग सीएम हेमंत सोरेन को राजभवन से अरेस्ट कर लिया जाता है, मगर एलबी सिंह पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. आखिरकार इडी की कार्रवाई में उनके घर और कंप्यूटर गैजेट से क्या-क्या निकले, कौन-कौन से कागजात एवं सबूत पाये गये. अब तक एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई. इसका जवाब तो इडी को जनता के समक्ष देना ही होगा. दरअसल एलबी सिंह का संबंध बाबूलाल के साथ है. यह हम नहीं बोल रहें, इसके सारे साक्ष्य पब्लिक डोमेन में उपलब्ध हैं. धनबाद में एलबी सिंह के होर्डिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और साथ में बाबूलाल मरांडी के फोटो अक्सर मिल जाया करेंगे. मतलब साफ है कि बाबूलाल मरांडी के इशारे पर एलबी सिंह पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई.

अब ढुलू महतो का दायरा बढ़ चुका है

श्री भट्टाचार्य ने कहा कि कभी बाबूलाल मरांडी के करीबी रहे और झाविमो से विधायक बने फिर सांसद बने ढुल्लू महतो का दायरा अब धनबाद में बढ़ चुका है. इससे भी वे दुखी हैं. कभी इसी ढुलू महतो से मरांडी विधानसभा में कोयला माफिया को लेकर हंगामा कराते थे. मगर आज क्या स्थिति है, किसी से छिपी नहीं है. उन्होंने कहा कि राज्य के सारे बालू, जमीन एवं कोयला माफिया का कनेक्शन भाजपा और भाजपा नेताओं से है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है