2 दिन बाद बंगाल की खाड़ी में बनेगा लो प्रेशर एरिया, 7 दिन तक कैसा रहेगा मौसम, यहां जानें

Weather Forecast: झारखंड में अगले 7 दिनों तक वर्षा-वज्रपात का येलो अलर्ट मौसम विभाग की ओर से जारी किया गया है. मौसम केंद्र ने झारखंड के लिए जारी मौसम चेतावनी में कहा है कि 28 सितंबर से 4 अक्टूबर तक झारखंड में हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हो सकती है. कुछ जगहों पर भारी वर्षा होने की संभावना जतायी गयी है. 7 दिन का मौसम अपडेट क्या है, यहां पढ़ें.

By Mithilesh Jha | September 28, 2025 6:39 PM

Weather Forecast: मौसम विभाग ने कहा है कि 2 दिन बाद यानी 1 अक्टूबर 2025 को बंगाल की खाड़ी में एक नया लो प्रेशर एरिया (निम्न दबाव का क्षेत्र) बनने की संभावना है, जिसके असर से झारखंड में कई दिनों तक बारिश होगी. मानसून की वापसी में भी देरी की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी रेखा वेरावल, भरूच, उज्जैन, झांसी और शाहजहांपुर से गुजर रही है. हालांकि, अभी 7 दिन तक मानसून की वापसी जैसी स्थिति नहीं दिख रही.

Weather Forecast: 4 अक्टूबर तक के लिए येलो अलर्ट

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र ने झारखंड राज्य के लिए येलो अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि 28 सितंबर से 4 अक्टूबर तक राज्य में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होती रहेगी. कुछ जगहों पर भारी वर्षा होने की भी संभावना जतायी गयी है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

28 सितंबर को कैसा रहेगा झारखंड का मौसम?

झारखंड के दक्षिणी एवं मध्य भागों में कहीं-कहीं गर्जन और तेज हवाओं का झोंका चलेगा. कुछ जगहों पर वर्षा के साथ वज्रपात होने की भी संभावना है. हवा की अधिकतम गति 30 से 40 किलोमीटर रह सकती है.

29 सितंबर को झारखंड में कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग ने कहा है कि राज्य के दक्षिणी एवं मध्य भागों में कहीं-कहीं गर्जन और तेज हवाओं (हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे) के साथ वज्रपात की संभावना है.

30 सितंबर को कहां-कहां हो सकती है वर्षा?

झारखंड में 30 सितंबर को कहीं-कहीं पर गर्जन और तेज हवाओं का झोंका चलेगा. 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से आंधी आ सकती है. वर्षा के साथ कुछ जगहों पर वज्रपात होने की भी संभावना है. यही स्थित 1 अक्टूबर को भी रहेगी.

2 अक्टूबर को झारखंड में भारी वर्षा, तेज आंधी की चेतावनी

मौसम की चेतावनी में कहा गया है कि 2 अक्टूबर को झारखंड के उत्तर-पूर्वी भाग में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है. राज्य में कहीं-कहीं गर्जन और तेज हवाओं के साथ वज्रपात होने की भी संभावना है. हवा की अधिकतम गति 30 से 40 किलोमीटर के बीच रहने की संभावना है.

3-4 अक्टूबर के मौसम का हाल जानें?

बात 3 अक्टूबर के मौसम की करें, तो इस दिन उत्तर-पूर्वी और निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है. 4 अक्टूबर को उत्तर-पूर्वी झारखंड में कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है.

झारखंड में आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम?

मौसम केंद्र रांची ने कहा है कि आने वाले 3 दिन में अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे 2-3 डिग्री सेंटीग्रेड की बढ़ोतरी हो सकती है. इसके बाद अगले 2 दिन में इसमें धीरे-धीरे 3 से 4 डिग्री की गिरावट आने की संभावना है.

झारखंड में आज कितनी बारिश हुई?

झारखंड में पिछले 24 घंटे के दौरान 2.9 मिलीमीटर वर्षा हुई. यह सामान्य वर्षापात से 5.5 मिलीमीटर से 48 फीसदी कम है. कहां-कितनी वर्षा हुई, यहां देखें.
– डुमरिया में 38.2 मिलीमीटर
– घाटशिला में 23.5 मिलीमीटर
– मनोहरपुर पीएचसी में 15 मिलीमीटर
– डुमरी में 13.2 मिलीमीटर
– पालगंज में 13 मिलीमीटर
– लातेहार बालूमाथ केवीके में 13 मिलीमीटर
– दियाकेल खूंटी केवीके में 12.5 मिलीमीटर
– गुड़ाबांधा में 12.4 मिलीमीटर
– बीएयू कांके में 12.4 मिलीमीटर
– पुटकी में 11.8 मिलीमीटर
– जमशेदपुर में 10.6 मिलीमीटर
– जमशेदपुर एयरपोर्ट में 9.3 मिलीमीटर
– बहरागोड़ा में 9.2 मिलीमीटर
– गुमला बिशुनपुर केवीके में 9 मिलीमीटर
– पथरगामा में 8.2 मिलीमीटर
– डुमरी डीवीसी में 7.5 मिलीमीटर
– नाला में 6.8 मिलीमीटर
– जाामताड़ा में 6.8 मिलीमीटर
– पंचेत में 6.2 मिलीमीटर
– भरनो में 5.4 मिलीमीटर
– पोटका में 5.2 मिलीमीटर
– रामगढ़ डीवीसी में 4.6 मिलीमीटर

झारखंड में अब तक कितना बरसा मानसून?

झारखंड में मानसून के सीजन अब तक 1199.1 मिलीमीटर वर्षा हुई है. यह सामान्य से 18 फीसदी अधिक है. आमतौर पर 1 जून से 28 सितंबर तक 1013.3 मिलीमीटर वर्षा को झारखंड में मानसून सीजन में सामान्य वर्षा माना जाता है.

इसे भी पढ़ें

झारखंड में मानसून सक्रिय, 2-3 अक्टूबर तक संताल परगना समेत कई जिलों में भारी बारिश की संभावना

रांची के डोरंडा थाने में सुबह 9 बजे सांप मिलने से हड़कंप, ऐसे किया गया रेस्क्यू

गुमला के घाघरा में 75 साल बाद भी सड़क नहीं, सेरेंगदाग माइंस में ताला जड़कर बोले ग्रामीण- ‘सड़क दो, अधिकार दो’

Viral Video: रांची रेलवे स्टेशन पंडाल में बनी 40 फीट ऊंची हनुमान जी की प्रतिमा गिरने का दावा, जानिए क्या है सच्चाई