मौसम अलर्ट! झारखंड में अगले 5 दिन भारी बारिश, 15 अगस्त को भीग सकता है आजादी का जश्न
Jharkhand Weather: झारखंड में आगामी 4-5 दिनों तक बारिश की प्रबल संभावना जतायी गयी है. मौसम विभाग ने कल 11 अगस्त को तेज हवा के साथ वज्रपात की संभावना जतायी है. साथ ही 12 अगस्त को भारी बारिश को लेकर कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.
Jharkhand Weather: झारखंड का मौसम एक बार फिर से अपना रुख बदलने वाला है. राज्य में आगामी 4-5 दिनों तक बारिश की प्रबल संभावना जतायी गयी है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, 13 अगस्त को बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव वाले क्षेत्र के और अधिक सक्रिय होने की संभावना है. इससे राज्य के लगभग सभी इलाकों में 12, 13 व 14 अगस्त को बारिश होगी. जबकि स्वतंत्रता दिवस के दिन 15 अगस्त को बादल छाये रहेंगे और दोपहर में बारिश होने की पूरी संभावना है.
कल तेज हवा के साथ वज्रपात की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार राज्य के कई जिलों में कल 11 अगस्त को तेज हवा के झोंके के साथ वज्रपात होने की संभावना है. मौसम विभाग ने 12 अगस्त को लातेहार, लोहरदगा, गुमला, खूंटी, सिमडेगा, पश्चिम सिंहभूम में तथा 13 अगस्त को दुमका, जामताड़ा, धनबाद, सरायकेला-खरसावां, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिम सिंहभूम, सिमडेगा में भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने इन जिलों में ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
रांची में अब तक 68 प्रतिशत अधिक बारिश
1 जून 2025 से अब तक रांची में 1042.1 मिमी बारिश हुई है. जबकि, इस दौरान सामान्य वर्षापात 619.3 मिमी है. यानि रांची में 68 प्रतिशत अधिक बारिश हो गयी है. वहीं, पूर्वी सिंहभूम में अब तक 1263 मिमी बारिश हो गयी है. जबकि, इस दौरान यहां का वर्षापात 694.4 मिमी है. यानि 94 प्रतिशत अधिक बारिश हो गयी है.
इसे भी पढ़ें
Crime News: रांची में स्कूली छात्रा से छेड़छाड़ का आरोपी फिरोज अली ने की आत्महत्या
शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की स्थिति गंभीर, ब्रेन में नहीं हो रही कोई हलचल
