Ranchi News : ट्रैफिक पुलिसकर्मियों में बांटी पानी की बोतल

डालसा व रोटरी क्लब ऑफ अपटाउन, रांची ने किया वितरण

By SUNIL PRASAD | May 10, 2025 1:07 AM

रांची. प्रचंड गर्मी को देखते हुए डालसा व रोटरी क्लब ऑफ अपटाउन, रांची के संयुक्त प्रयास से अलबर्ट एक्का चौक से राजेंद्र चौक तक ट्रैफिक पुलिस व राहगीरों के बीच पानी का बोतल व जीरा पानी के बोतल का वितरण किया गया. डालसा सचिव रवि कुमार भास्कर ने कहा कि कड़ी धूप में काम करने से शरीर में पानी की कमी हो जाती है. उन्होंने लोगों को अधिक से अधिक पानी पीने की सलाह दी, ताकि शरीर में पानी की कमी न हो. इस अवसर पर एलएडीसी चीफ प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, सहायक शिवानी सिंह, रूमा चटर्जी, रूपा मुखर्जी, सीमा सिंह, रचना बाली, संगीता प्रसाद, ममता पांडे, रंजना प्रसाद, नितिका शर्मा, पीएलवी संपा दास, पिंकु कुमारी, रेनु देवी, सूरज कुमार एवं राजा वर्मा उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है