खलारी में कांग्रेस का वोट चोरी हस्ताक्षर अभियान आज
‘वोट चोरी हस्ताक्षर अभियान’ 13 अक्टूबर दिन सोमवार को केडी हिंदूगढ़ी चौक पर आयोजित किया जायेगा.
खलारी. खलारी प्रखंड कांग्रेस कमिटी द्वारा प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व के निर्देशानुसार एक जन-जागरूकता कार्यक्रम ‘वोट चोरी हस्ताक्षर अभियान’ 13 अक्टूबर दिन सोमवार को केडी हिंदूगढ़ी चौक पर आयोजित किया जायेगा. इस संबंध में जानकारी देते हुए विधायक प्रतिनिधि सह मीडिया प्रभारी जावेद अंसारी ने बताया कि यह अभियान मतदाता सूची में कथित हेरफेर और जनता को उनके मताधिकार से वंचित करने की प्रक्रिया के विरोध में चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जनता को उनके मताधिकार के प्रति जागरूक करना तथा मतदाता सूची में हो रही अनियमितताओं के खिलाफ एकजुट होकर आवाज बुलंद करना है. प्रखंड कांग्रेस कमेटी ने इस अभियान को सफल बनाने के लिए जिला एवं प्रखंड कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों, वरिष्ठ कांग्रेसजनों, पंचायत स्तर के पदाधिकारियों, महागठबंधन के सभी नेता, कार्यकर्ता एवं समर्थकों तथा समस्त कार्यकर्ताओं से निर्धारित समय सुबह 11 बजे और स्थान केडी हिंदूगढ़ी चौक खलारी पर उपस्थित होकर अभियान को सफल बनाने का आग्रह किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
