पिपरवार कोयलांचल में विश्वकर्मा पूजा धूमधाम से संपन्न

विश्व के रचयिता भगवान विश्वकर्मा की पूजा पिपरवार कोयलांचल में धूमधाम से आयोजित की गयी.

By JITENDRA RANA | September 18, 2025 8:21 PM

पिपरवार. विश्व के रचयिता भगवान विश्वकर्मा की पूजा पिपरवार कोयलांचल में धूमधाम से आयोजित की गयी. सीसीएल की अशोक वर्कशॉप, पिपरवार वर्कशॉप, सीएचपी-सीपीपी वॉशरी व बचरा वर्कशॉप की विश्वकर्मा पूजा विशेष आकर्षण का केंद्र रहे. उक्त सभी वर्कशॉप परिसरों में पंडाल निर्माण कर भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर विधिवत पूजा की गयी. इस पूजा में मजदूर से लेकर अधिकारी वर्ग तक शामिल हुए. अशोक पीओ जितेंद्र कुमार सिंह पूजा पंडाल का फीता काट कर पंडाल का उद्घाटन किया और भगवान विश्वकर्मा की पूजा कर परियोजना में उत्पादन, उत्पादकता व सुख-समृद्धि की कामना की. इसके अलावा निजी कंपनियों के कैंप व गैराजों में भी भगवान विश्वकर्मा की पूजा की गयी. बुधवार को पूजा पंडालों में देर रात तक श्रद्धालुओं के आने-जाने का सिलसिला जारी रहा. पूरे कोयलांचल में उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला. दूर-दराज के क्षेत्रों से भी ग्रामीण भगवान विश्वकर्मा के दर्शन के लिए पहुंचे. गुरुवार को प्रतिमाओं का निकटवर्ती दामोदर नद व सपही नदी में विसर्जित किया गया. इससे पूर्व विसर्जन जुलूस निकाला कर भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमाओं को लोगों के दर्शनार्थ आवासीय परिसरों में घुमाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है