देवी मंडप का जीर्णोद्धार करायेंगे ग्रामीण
नावाडीह देवी मंडप परिसर में ग्रामीणों की बैठक ग्राम प्रधान रॉकी पहान की अध्यक्षता में हुई.
मैक्लुस्कीगंज. नावाडीह देवी मंडप परिसर में ग्रामीणों की बैठक ग्राम प्रधान रॉकी पहान की अध्यक्षता में हुई. इसमें देवी मंडप जीर्णोद्धार कार्य को लेकर चर्चा की गयी. बैठक मंडप परिसर स्थित विशालकाय पीपल वृक्ष से हो रहे नुकसान व उसके निदान को लेकर प्रस्ताव लाया गया. तत्पश्चात गंभीर समस्याओं, प्राकृतिक आपदा से निदान सहित गांव की खुशहाली व रखवाली हेतु आवश्यक पूजा करने पर सहमति बनी. मौके पर डब्लू पहान, सनचरिया कुमारी, कमली देवी, लालू गंझू, शंकर, सुरेश, महेंद्र मुंडा, जीतन यादव, राजेन्द्र साव, शिवनन्दन यादव, राधेश्याम प्रसाद, बिनोद मुंडा, लखन यादव, अनिल गुप्ता, जीतू गंझू, अर्जुन गंझू, भोला गंझू, रोहित मुंडा, मुनिया देवी, जानकी देवी, सुधीर मुंडा आदि शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
