जेहलीटांड़ में ग्रामीणों को मिली विधिक जानकारी
जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) व्यवहार न्यायालय रांची की ओर से खलारी प्रखंड के जेहलीटांड़ में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
प्रतिनिधि, खलारी.
जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) व्यवहार न्यायालय रांची की ओर से खलारी प्रखंड के जेहलीटांड़ में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में एलवाइडीसी राजेश कुमार ने ग्रामीणों को निःशुल्क कानूनी सहायता से जुड़ी जानकारी विस्तारपूर्वक प्रदान की. उन्होंने बताया कि समाज के गरीब, शोषित, कमजोर, दिव्यांग तथा मानसिक रूप से असहाय लोगों को न्याय दिलाने के लिए डालसा निरंतर कार्य कर रही है. बाल विवाह, बाल श्रम, दहेज प्रथा व नशाखोरी के खिलाफ समाज को जागरूक करना भी डालसा की प्रमुख जिम्मेदारी है. निःशुल्क अधिवक्ता के माध्यम से न्याय दिलाना तथा छोटे-मोटे आपसी विवादों का निबटारा मध्यस्थता के जरिये करना डालसा की सेवाओं में शामिल है. श्री कुमार ने निराश्रित बालकों व एकल माता-पितावाले बच्चों को उचित संरक्षण व सरकारी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित कराने में डालसा की प्रतिबद्धता पर भी प्रकाश डाला. इसके अलावा राजकीय मध्य विद्यालय बुकबुका में छात्र-छात्राओं को ‘गुड टच व बैड टच’, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर आदि महत्वपूर्ण कानूनी जानकारी भी दी गयी. कार्यक्रम में डालसा पीएलवी मुन्नू शर्मा, रंजना गिरि, विकास राम उरांव, जलेश्वर महतो सहित विद्यालय के प्रधानाचार्य अमर लाल सतनामी, कुलदीप एक्का व ग्रामीण उपस्थित थे.05 खलारी 02 : विधिक जानकारी देते डालसा रांची के प्रतिनिधि.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
