हेसल टोल प्लाजा में ग्रामीणों ने किया हंगामा

स्थानीय लोगों से टोल वसूले जाने के विरोध में ग्रामीणों ने रविवार को हेसल टोल प्लाजा में जमकर हंगामा किया.

By JITENDRA | October 19, 2025 8:12 PM

अनगड़ा.

स्थानीय लोगों से टोल वसूले जाने के विरोध में ग्रामीणों ने रविवार को हेसल टोल प्लाजा में जमकर हंगामा किया. ग्रामीणों ने कहा कि टोल वसूली कंपनी बदलते ही नयी कंपनी की मनमानी शुरू हो जाती है. पूर्व में ही एनएचएआइ के अधिकारियों व विधायक की उपस्थिति में टोल कंपनी के साथ समझौता हुआ था, जिसमें 20 किलोमीटर के दायरे में रहनेवाले ग्रामीणों से टोल नहीं लेने पर समझौता हुआ था. आठ माह तक सबकुछ ठीक चला, लेकिन अभी नयी कंपनी स्थानीय लोगों से टोल वसूल रही है. बाद में टोल प्लाजा के अधिकारियों के समझाने पर आक्रोशित ग्रामीण शांत हुए. अधिकारियों ने स्थानीय लोगों को टोल फ्री करने का आश्वासन दिया. मौके पर महमूद अंसारी, मिन्हाज आलम, फिरोज अंसारी, साबिर अंसारी, असफाक अंसारी, अमीरूल अंसारी, अशरफुल अंसारी, अब्दुल इमाम अंसारी सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है