बीच सड़क पर शव रख मुआवजे के लिए ग्रामीणों ने सात घंटे आवागमन ठप किया
अशोक परियोजना के निकट ग्रामीणों ने रविवार को बीच सड़क पर शव रख कर आवागमन सात घंटे तक ठप करा दिया.
पिपरवार. अशोक परियोजना के निकट ग्रामीणों ने रविवार को बीच सड़क पर शव रख कर आवागमन सात घंटे तक ठप करा दिया. ग्रामीणो का आरोप था कि अशोक वीटीसी कैंप के सामने 27 नवंबर की शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार जतरू गंझू (26) गंभीर रूप से घायल हो गया था. शनिवार शाम रांची के एक अस्पताल में ईलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. वह बेंती गांव के सखुआटोला का रहने वाला था. उसके पिता बिरजू गंझू अशोक परियोजना में मजदूर हैं. ग्रामीण मृतक के आश्रित परिवार को मुआवजा व रोजगार की मांग कर रहे थे. जानकारी के अनुसार काफी संख्या में ग्रामीण जतरू की मौत की खबर सुन कर सुबह नौ बजे ही अशोक परियोजना सीआइएसएफ पोस्ट गोल चक्कर के निकट जमा हो चुके थे. इससे कोयला लेने पहुंचे एलपी ट्रकों की लंबी लाइन लग गयी. अशोक खदान से डंपरों के माध्यम से होनेवाली कोयला ढुलाई ठप हो गयी. सूचना मिलने पर पिपरवार पुलिस व सीआइएसएफ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणो को समझाने का काफी प्रयास किया. लेकिन ग्रामीण मुआवजा की जिद पर अड़े रहे. बाद में शाम चार बजे ग्रामीणों की अशोक परियोजना प्रबंधन के साथ हुई वार्ता हुई. इसमें मृतक के आश्रित परिवार को 3.5 लाख मुआवजा देने पर सहमति बनी. प्रबंधन की ओर से मृतक के परिजनो को नकद 50 हजार दिये गये. शेष तीन लाख एक सप्ताह में देने का आश्वासन दिया गया. इसके बाद पिपरवार पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए चतरा भेज दिया. जानकारी के अनुसार मृतक अपने पीछे पत्नी समेत तीन बच्चे छोड़ गया है. सोमवार को शव का अंतिम संस्कार किया जायेगा. मौके पर थाना प्रभारी अभय कुमार, मैनेजर आनंद कुमार, एएसओ हेमचंद महतो, सेल्स ऑफिसर राजेंद्र कश्यप, ग्रामीणो की ओर से धनराज भोक्ता, धीरेंद्र कुमार शर्मा, सुखी गंझू, महेंद्र गंझू, आशिक अली, रतिया गंझू, रंथू गंझू, गणेश भुईयां, मुखिया सरिता देवी, पंसस कुमारी अनुप्रिया, जगदीश गंझू, हरि गंझू, बंधन गंझू, विश्वनाथ गंझू, रोहन गंझू, शकील अंसारी, सुरेश महतो, नरेश गंझू, रूपेश गंझू आदि शामिल थे.
कोयला लेने पहुंचे एलपी ट्रकों की लगी लंबी कतार, कोयला ढुलाई हुआ ठप
अशोक परियोजना प्रबंधन के साथ हुई वार्ता में 3.5 लाख मुआवजा पर सहमति
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
