विकास-कांटाटोली सड़क को नवंबर तक पूरा करने का लक्ष्य

पथ निर्माण विभाग ने विकास से बूटी मोड़ होते हुए कांटाटोली-नामकुम सड़क को नवंबर तक पूरा करने का लक्ष्य दिया है.

By PRAVEEN | September 11, 2025 12:56 AM

रांची. पथ निर्माण विभाग ने विकास से बूटी मोड़ होते हुए कांटाटोली-नामकुम सड़क को नवंबर तक पूरा करने का लक्ष्य दिया है. विभाग ने ठेकेदार को इस समय सीमा के भीतर निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया है. सड़क निर्माण का काम काफी विलंब से चल रहा है और पहले तय समय सीमा गुजर चुकी है. ऐसे में विभाग ने फिर से नया लक्ष्य तय किया है. जानकारी के अनुसार, अभी भी सड़क पर कई कार्य अधूरे हैं. कुछ हिस्सों में बिटुमिनस कंक्रीट का काम नहीं हुआ है. वहीं कोकर से कांटाटोली के बीच पोल शिफ्टिंग का कार्य भी लंबित है.

लटक गया पुलों का काम

इस योजना में सड़क पर बनने वाले चार पुलों को चौड़ा करने की योजना थी. जुमार पुल, खेलगांव चौक के पास का पुल, कोकर चौक के आगे और लोवाडीह के पहले के पुल को नये सिरे से बनाना था. लेकिन इन पुलों का काम रोक दिया गया है, क्योंकि पानी आपूर्ति वाले पाइप को शिफ्ट करना मुश्किल हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है