PHOTOS: झारखंड में शिमला और मनाली जैसा नजारा, नहीं देखा? तो यहां देखें और जानें वेदर अपडेट

झारखंड में कोहरे का कहर जारी है. पिछले तीन-चार दिनों से करीब-करीब पूरे राज्य में धुंध छाई है. रांची समेत कई जिलों में शिमला और मनाली जैसा नजारा दिख रहा है. धुंध के कारण दिनभर ठंड का एहसास हो रहा है. शनिवार दोपहर से कोहरे का असर कम जरूर हुआ, लेकिन दो दिन बाद फिर घने कोहरे का अलर्ट है.

By Jaya Bharti | January 20, 2024 1:30 PM
undefined
Photos: झारखंड में शिमला और मनाली जैसा नजारा, नहीं देखा? तो यहां देखें और जानें वेदर अपडेट 11

कोहरे के असर से झारखंड में शिमला और मनाली जैसा नजारा दिख रहा है. धुंध इतनी अधिक है कि विजिबिलिटी 50 मीटर ही रह गई है.

Photos: झारखंड में शिमला और मनाली जैसा नजारा, नहीं देखा? तो यहां देखें और जानें वेदर अपडेट 12

पिछले 3-4 दिनों से राजधानी रांची समेत राज्य के कई जिलों में कोहरे का प्रकोप है. लोग ठंड के कारण घरों में दुबके हुए हैं. लोग तब तक बाहर नहीं निकल रहे हैं, जब तक बहुत जरूरी काम ना हो.

Photos: झारखंड में शिमला और मनाली जैसा नजारा, नहीं देखा? तो यहां देखें और जानें वेदर अपडेट 13

बच्चों को ठंड ना लग जाए, इसके लिए राज्यभर के स्कूलों के समय बदल दिए गए हैं.

Photos: झारखंड में शिमला और मनाली जैसा नजारा, नहीं देखा? तो यहां देखें और जानें वेदर अपडेट 14

मौसम विभाग ने जैसा पूर्वानुमान किया था, उसी मुताबिक शनिवार दोपहर तक राजधानी और आसपास के इलाकों में धुंध छठ गई. हालांकि, सुबह 11 बजे तक धुंध देखने को मिल रही थी. धुंध के पीछ सूरज ऐसे दिख रहा था, मानों वह मंद-मंद मुस्कुरा रहा हो.

Photos: झारखंड में शिमला और मनाली जैसा नजारा, नहीं देखा? तो यहां देखें और जानें वेदर अपडेट 15

दोपहर तक सूरज की किरणें पूरी तरह खिल उठीं और आसमान साफ हो गया. सुबह तक कोहरे के बीच पक्षी हल्की धूप का आनंद लेते दिख रहे थे. ये दृश्य सचमुच बेहद खुशनुमान लग रहा था.

Photos: झारखंड में शिमला और मनाली जैसा नजारा, नहीं देखा? तो यहां देखें और जानें वेदर अपडेट 16

आसमान साफ होने से ठंड और कहर बरपा सकती है. राजधानी रांची का न्यूनतम तापमान 20 और 21 जनवरी को 9 डिग्री सेल्सियस से नीचे रह सकता है.

Photos: झारखंड में शिमला और मनाली जैसा नजारा, नहीं देखा? तो यहां देखें और जानें वेदर अपडेट 17

मालूम हो कि बादल छाये रहने के कारण न्यूनतम तापमान चढ़ गया था. वहीं, अधिकतम तापमान गिर गया था. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में अंतर कम हो जाने के कारण दिन भर ठंड का एहसास हो रहा था.

Photos: झारखंड में शिमला और मनाली जैसा नजारा, नहीं देखा? तो यहां देखें और जानें वेदर अपडेट 18

22 और 23 जनवरी को राज्य में कई स्थानों पर मध्यम से लेकर घना कोहरा हो सकता है. इसे लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

Photos: झारखंड में शिमला और मनाली जैसा नजारा, नहीं देखा? तो यहां देखें और जानें वेदर अपडेट 19

मौसम खुला होने के कारण अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेसि के आसपास हो सकता है. 22 और 23 जनवरी को अधिकतम और न्यूनतम तापमान चढ़ सकता है.

Photos: झारखंड में शिमला और मनाली जैसा नजारा, नहीं देखा? तो यहां देखें और जानें वेदर अपडेट 20

कोहरे के बीच न्यूनतम तापमान में भले ही चढ़ेगा, लेकिन लोगों को ठंड से राहत नहीं मिलेगी. कोहरे के कारण दिनभर ठंड का एहसास होगा.

Also Read: IMD Rain Alert: रात में गर्मी, दिन में सर्दी का सितम, बिहार से सटे जिलों में घना कोहरा, ऐसा है झारखंड का मौसम