विद्यामंदिर की किशोर वर्ग की टीम ने जीता फाइनल

सरस्वती विद्या मंदिर करकट्टा में शनिवार को फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया.

By DINESH PANDEY | July 19, 2025 8:09 PM

खलारी. सरस्वती विद्या मंदिर करकट्टा में शनिवार को फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का शुभारंभ उपस्थित डॉ देवनाथ गंझू के द्वारा फीता काटकर किया गया. प्रतियोगिता में फाइनल मैच से पूर्व कक्षा नवम एवं कक्षा दशम के बीच सेमीफाइनल मैच खेला गया. जिसमें कक्षा नवम की टीम ने 2-0 गोल के अंतर से मैच को जीत कर फाइनल में जगह बनायी. वहीं फाइनल मैच किशोर वर्ग कक्षा नवम एवं बाल वर्ग की टीम के बीच खेला गया. जिसमें किशोर वर्ग की टीम ने बाल वर्ग की टीम को 2-1 हरा कर फाइनल मैच जीत ली. वहीं मैच के बाद डॉ देवनाथ गंझू के द्वारा विद्यालय को भेंट स्वरूप फुटबॉल प्रदान किया गया. मौके पर उपस्थित विद्यालय प्रधानाचार्य शालीग्राम सिंह ने मैच में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया. इस अवसर पर मुख्य रूप से आचार्य संजीव कुमार सिंह, पूनम पाठक, बसंती कुमारी, अश्विनी कुमारी सहित विद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है