अवैध चालान से परेशान वाहन मालिकों ने प्रशासन से लगायी गुहार

यातायात विभाग को धोखा देने व चालान से बचने के लिए लोग फर्जी नंबर का इस्तेमाल कर रहे हैं.

By CHANDRASHEKHAR UPADHEY | August 29, 2025 9:47 PM

प्रतिनिधि, रातू.

यातायात विभाग को धोखा देने व चालान से बचने के लिए लोग फर्जी नंबर का इस्तेमाल कर रहे हैं. धोखाधड़ी से फर्जी रजिस्ट्रेशन नंबर का इस्तेमाल करनेवाले तो बच जा रहे हैं, लेकिन इसकी कीमत मूल नंबर वाले वाहन मालिक को चुकानी पड़ रही है. ऐसे कई मामले रातू थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में रहनेवाले वाहन मालिकों के साथ हो चुका है. बिना किसी गलती के उन्हें उनके वाहन के चालान आ रहे हैं. रातू थाना क्षेत्र के आमटांड़ निवासी सच्चिदानंद कुमार, बेलांगी निवासी महावीर उरांव व अनिल दयाल को इस संबंध में यातायात नियमों के उल्लंघन करने के आरोप में चालान मिल चुका है. सच्चिदानंद कुमार को बिना हेलमेट स्कूटी चलाने का चालान गुरुवार को मिला. उन्होंने बताया कि उनकी ब्रेजा कार (जेएच 01 सिक्यू 7742) नंबर का इस्तेमाल एक स्कूटी चालक ने किया और उन्हें एक हजार रुपये फाइन का चालान मिला. सोडा फाउंटेन रेस्तरां रातू के मालिक अनिल दयाल सिंह उस समय भौचंक रह गये जब उन्हें बिना हेलमेट स्कूटी चलाने का चालान मिला. उन्होंने बताया कि उनकी कार (जेएच 01 डीके 4143) है और इसी नंबर की बिना हेलमेट स्कूटी चलाने का चालान आया. इसी तरह बेलांगी के महावीर उरांव को उनकी होंडा बाइक ( जेएच 01जीबी 1874) है और बिना हेलमेट स्कूटी चलाने का चालान पांच दिनों पहले आया है. सभी पीड़ितों ने रातू थाना व यातायात एसपी से शिकायत की है. उन्होंने इसकी जांच कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है