उषा मार्टिन ने शालिनी अस्तपाल में मनाया पर्यावरण दिवस

शालिनी अस्पताल में मंगलवार को उषा मार्टिन की ओर से विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया.

By JITENDRA | June 3, 2025 10:00 PM

प्रतिनिधि, अनगड़ा.

शालिनी अस्पताल में मंगलवार को उषा मार्टिन की ओर से विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया. साथ ही पर्यावरण संरक्षण जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गया. शालिनी अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम में राज्य प्रदूषण बोर्ड के अधिकारी चंदन कुमार ने कहा कि पर्यावरण का संरक्षण और संवर्धन सभी की जिम्मेदारी है. यह केवल सरकारों या संगठनों की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि हर व्यक्ति को अपने स्तर पर पर्यावरण की रक्षा के लिए प्रयास करना चाहिए. उषा मार्टिन के वरीय अधिकारी एनके पटोदिया ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हमारे जीवन का एक अभिन्न हिस्सा है. पर्यावरण संरक्षण से हमारा मतलब है अपने चारों ओर के वातावरण की रक्षा करना. जिसमें हवा, पानी, जमीन, वन और वन्यजीव शामिल हैं. जिप सदस्य राजेंद्र शाही मुंडा ने कहा कि एक पेड़ अपनी पूरी उम्र के दौरान प्रकृति और मनुष्य को कई फायदे देता है. पेड़ तापमान नियंत्रण में भी अहम भूमिका अदा करता है. इस अवसर पर शालिनी अस्पताल से जुड़े कर्मचारियों ने जागरूकता मार्च निकाला. कार्यक्रम में उषा मार्टिन फाउंडेशन के सचिव डॉ मयंक मुरारी, शालिनी अस्पताल के वरीय प्रबंधक राणा विकास, अघनू महतो, लोकनाथ पाहन, शिशिर भगत, अनवर खान, सचींद्र कुमार, पवन कुमार, स्नेहा आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन अरुप दत्त ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है