उर्दू और संस्कृत धार्मिक एवं सांप्रदायिक सौहार्द्र एवं संयुक्त ज्ञान की दो अनमोल धाराएं हैं : कुलपति

रांची विवि पीजी उर्दू विभाग में संगोष्ठी

By DEEPESH KUMAR | November 18, 2025 8:26 PM

रांची विवि पीजी उर्दू विभाग में संगोष्ठी रांची. रांची विवि के कुलपति प्रो धर्मेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि उर्दू केवल एक भाषा नहीं, बल्कि यह भारत की साझी संस्कृति, सामूहिक विरासत, सौहार्द और सभ्यतागत समन्वय की प्रतीक भाषा है. उर्दू और संस्कृत धार्मिक एवं सांप्रदायिक सौहार्द्र एवं संयुक्त ज्ञान की दो अनमोल धाराएं हैं. दोनों भाषाएं मिलकर भारतीय बौद्धिकता, मानवीय मूल्यों, समरसता एवं सह अस्तित्व की भावना को नयी ऊर्जा प्रदान करती है. कुलपति प्रो सिंह मंगलवार को रांची विवि स्नातकोत्तर उर्दू विभाग में मौलाना अबुल कलाम आजाद के जीवन और उनके बहुआयामी योगदान विषय पर आयोजित संगोष्ठी में बोल रहे थे. कुलपति ने कहा कि उर्दू की तहजीबी नफासत और संस्कृत की ज्ञान परंपरा दोनों भारत के शैक्षिक एवं सांस्कृतिक वैभव को मजबूती प्रदान करती है. अंजुमन इस्लामिया के अध्यक्ष मुख्तार अंसारी ने मौलाना अबुल कलाम द्वारा स्थापित मदरसा इस्लामिया और मौलाना आजाद कॉलेज के विकास के लिए विशेष प्रयास किये जाने की घोषणा की. स्नातकोत्तर इतिहास विभाग की पूर्व अध्यक्ष डॉ सुजाता सिंह व अंजुमन इस्लामिया के पूर्व अध्यक्ष और वक्फ बोर्ड के सदस्य अबरार अहमद ने भी अपने-अपने विचार रखे. डॉ सुजाता सिंह ने अंतरराष्ट्रीय पत्रकारिता में मौलाना आजाद के विचारों पर उत्कृष्ट शोध-पत्र प्रस्तुत किया. संचालन स्नातकोत्तर उर्दू विभागाध्यक्ष डॉ रिजवान अली ने, जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉ एजाज अहमद ने किया. इस अवसर पर डॉ मो साबिर अंसारी द्वारा लिखित उपन्यास दीवार के उस पार का लोकार्पण किया गया. कार्यक्रम में मानविकी संकाय अध्यक्ष प्रो अर्चना दुबे, विज्ञान संकायाध्यक्ष डॉ वंदना कुमारी, सामाजिक विज्ञान संकायाध्यक्ष डॉ परवेज हसन, निदेशक डॉ अशोक कुमार सिंह, डॉ अबरार अहमद, डॉ दिनेश उरांव, गौतम मुखर्जी, प्रो पीआर लाहा, डॉ मधुलिका वर्मा, डॉ जितेंद्र शुक्ला, मुजीब कुरैशी, डॉ प्रकाश कुमार झा, डॉ सैयद अरशद असलम, डॉ शकील अहमद, डॉ आगा जफर हुसैन, डॉ गालिब नश्तर, डॉ अब्दुल बासित, डॉ हैदर अली, अकबर अजीज, दिव्यजीत आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है