बोनस भुगतान की मांग को लेकर असंगठित मजदूरों की हड़ताल 16 से
बोनस भुगतान की मांग को लेकर असंगठित मजदूरों ने डकरा परियोजना में एक अहम बैठक की.
खलारी. बोनस भुगतान की मांग को लेकर असंगठित मजदूरों ने डकरा परियोजना में एक अहम बैठक की. बैठक में बड़ी संख्या में मजदूर शामिल हुए और सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि यदि 15 अक्टूबर तक बोनस का भुगतान नहीं किया गया, तो 16 अक्टूबर से सभी मजदूर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे. बैठक की अध्यक्षता मजदूर नेता अब्दुल्ला अंसारी ने की. उन्होंने कहा कि सीसीएल प्रबंधन असंगठित मजदूरों के बोनस भुगतान को लेकर उदासीन रवैया अपनाये हुए है, जिससे मजदूरों में गहरा आक्रोश है. अंसारी ने बताया कि हाई पावर कमेटी के दिशा-निर्देश के अनुसार मजदूरों को 8.33 प्रतिशत दर से बोनस का भुगतान किया जाना चाहिए, लेकिन अब तक एनके एरिया में किसी भी असंगठित मजदूर को बोनस नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि यह मजदूरों के साथ खुला अन्याय और शोषण है. मजदूर दिन-रात खदानों में मेहनत करते हैं, फिर भी उन्हें उनके अधिकारों से वंचित रखा जा रहा है. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि प्रबंधन ने शीघ्र निर्णय नहीं लिया, तो एनके एरिया की सभी परियोजनाओं में काम पूरी तरह ठप कर दिया जायेगा. बैठक में मौजूद मजदूरों ने एक स्वर में कहा कि वे अब किसी भी स्थिति में पीछे नहीं हटेंगे और अपने अधिकारों की लड़ाई को निर्णायक रूप देंगे. सभी ने संकल्प लिया कि 16 अक्टूबर से एनके एरिया में कामकाज पूरी तरह बंद रहेगा, जब तक कि सभी असंगठित मजदूरों को उनका बोनस नहीं मिल जाता. बैठक में बड़ी संख्या में मजदूर उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
