प्रबंधन को मांग सौंपेगी कोल फील्ड मजदूर यूनियन

रोहिणी परियोजना स्थित तुमांग पंचायत भवन में शनिवार को कोल फील्ड मजदूर यूनियन की एक अहम बैठक आयोजित की गयी.

By DINESH PANDEY | October 11, 2025 7:59 PM

खलारी. रोहिणी परियोजना स्थित तुमांग पंचायत भवन में शनिवार को कोल फील्ड मजदूर यूनियन की एक अहम बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता श्रीराम उरांव ने की. बैठक में मुख्य रूप से यूनियन के एरिया सचिव विनय सिंह मानकी उपस्थित थे. बैठक में रोहिणी परियोजना में कार्यरत मजदूरों की विभिन्न समस्याओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी. निर्णय लिया गया कि मजदूरों की समस्याओं को मांग पत्र के माध्यम से प्रबंधन के समक्ष रखा जायेगा, ताकि शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जा सके. वहीं संगठन के पुनर्गठन एवं रोहिणी क्षेत्र में मजदूर हित में बेहतर कार्य करने पर भी जोर दिया गया. रोहिणी परियोजना में सीएमयू यूनियन को और मजबूत करने पर बल दिया गया. बैठक में हाजिरी घर को स्थानांतरित करने से पूर्व नये हाजिरी घर में मूलभूत सुविधाओं की बहाली के बाद ही स्थानांतरण करने की मांग की गयी. संचालन ध्वजाराम धोबी ने किया. बैठक में मुख्य रूप से प्रधान मुंडा, सोमनाथ मलिक, रामलाल साव, राजेंद्र साव, नंदू मेहता, बीरमल कुमार, रविंदर गंझू, सिद्धू मुंडा, सोनू राम, विशेश्वर बावरी, प्राण मोदी, शिवशंकर राम, एमडी आलम, भूलेश्वर गंझू, राजू घासी सहित कई सदस्य उपस्थित थे.

रोहिणी परियोजना में कोल फील्ड मजदूर यूनियन की हुई बैठक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है