Union Budget 2023: एमएसएमई के लिए नयी कर्ज गारंटी योजना पर क्या बोले जेसिया के अध्यक्ष अंजय पचेरिवाला

वित्त मंत्री निर्मला सीता रमण ने संसद में बजट पेश करते हुए कहा कि महामारी से प्रभावित MSME को राहत दी जाएगी. एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय) के लिये नयी कर्ज गारंटी योजना शुरू की जाएगी. एमएसएमई के लिए ऋण गारंटी योजना में 9,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त प्रावधान किया जाएगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2023 1:44 PM

Union Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में आज बुधवार को केंद्रीय बजट-2023 पेश किया. इस पर पूरे देश की निगाहें टिकी थीं. सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय (MSME) को लेकर भी लोगों को काफी उम्मीदें थीं. एमएसएमई के लिये नयी कर्ज गारंटी योजना शुरू की जाएगी. एमएसएमई के लिए ऋण गारंटी योजना में 9,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त प्रावधान किया जाएगा. जेसिया (झारखंड स्मॉल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन) के अध्यक्ष अंजय पचेरिवाला ने कहा कि इस केंद्रीय बजट से एमएसएमई को राहत मिलेगी. नयी कर्ज गारंटी योजना और महामारी से प्रभावित MSME को राहत दिए जाने से उद्यमियों को लाभ मिलेगा.

महामारी से प्रभावित MSME को दी जाएगी राहत

वित्त मंत्री निर्मला सीता रमण ने संसद में बजट पेश करते हुए कहा कि महामारी से प्रभावित MSME को राहत दी जाएगी. एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय) के लिये नयी कर्ज गारंटी योजना शुरू की जाएगी. एमएसएमई के लिए ऋण गारंटी योजना में 9,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त प्रावधान किया जाएगा.

Also Read: Union Budget 2023: कृषि स्टार्टअप्स के लिए एग्रीकल्चर एक्सीलेटर फंड पर क्या बोले बीएयू के सिद्धार्थ जायसवाल

उद्यमियों को मिलेगा लाभ

जेसिया (झारखंड स्मॉल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन) के अध्यक्ष अंजय पचेरिवाला ने केंद्रीय बजट पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि नयी कर्ज गारंटी योजना से उद्यमियों को राहत मिलेगी. एमएसएमई के लिए ऋण गारंटी योजना में 9,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त प्रावधान किया जाएगा. इससे करीब 25-30 हजार एमएसएमई को फायदा मिलेगा. महामारी से प्रभावित MSME को राहत दिए जाने की घोषणा की गयी है. इससे निश्चित रूप से उद्यमियों को लाभ मिलेगा.

Also Read: Budget 2023 Expectations: बजट से एमएसएमई एवं स्टार्टअप को लेकर क्या हैं उम्मीदें

Next Article

Exit mobile version