झारखंड में बेरोजगारी भत्ता पर क्या बोले श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता, कब से भत्ता देने की है तैयारी

Jharkhand News: झारखंड में बेरोजगारी भत्ता के सवाल पर श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि बेरोजगारी भत्ता के मापदंड को अंतिम रूप नहीं दिया गया है. पांच से सात हजार रुपये का भत्ता दिया जायेगा. मार्च 2021 में हुई कैबिनेट की बैठक में बेरोजगारी भत्ता का प्रस्ताव पारित हो गया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 5, 2022 4:48 PM

Jharkhand News: झारखंड के श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा है कि अप्रैल 2022 से युवकों को बेरोजगारी भत्ता दिया जायेगा. यह राशि पांच और सात हजार रुपये होगी. कुछ तकनीकी वजहों से इसमें विलंब हो रही थी. प्रभात खबर से बातचीत करते हुए श्रम मंत्री ने ये जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मार्च 2021 में हुई कैबिनेट की बैठक में ही बेरोजगारी भत्ता का प्रस्ताव पारित हो गया था. मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना के तहत बेरोजगारों को भत्ता दिया जायेगा.

मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना के तहत मिलेगा भत्ता

झारखंड में बेरोजगारी भत्ता के सवाल पर श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि बेरोजगारी भत्ता के मापदंड को अंतिम रूप नहीं दिया गया है. पांच से सात हजार रुपये का भत्ता दिया जायेगा. मार्च 2021 में हुई कैबिनेट की बैठक में बेरोजगारी भत्ता का प्रस्ताव पारित हो गया था. मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना के तहत बेरोजगारों को भत्ता दिया जायेगा.

Also Read: Ukraine Russia Crisis: यूक्रेन में फंसे मेडिकल स्टूडेंट अनुराग के परिजन चिंतित, वतन वापसी की लगाई गुहार
उम्र सीमा पार, फिर भी भत्ता

झारखंड के श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि स्नातक पास बेरोजगार को पांच हजार रुपये भत्ता हर महीने दिया जायेगा, जबकि स्नातकोत्तर पास को सात हजार रुपये का भत्ता प्रतिमाह दिया जायेगा. वैसे बेरोजगारों को भी भत्ता दिया जायेगा, जिनकी नौकरी की उम्र सीमा पार हो गयी हो और उन्हें कोई रोजगार नहीं मिला है. भत्ता लेने के लिए उन्हें नियोजनालय में निबंधित होने की शर्त रखी है.

Also Read: नंबर वेरिफिकेशन के बहाने भेजा लिंक, क्लिक करते छत्तीसगढ़ NTPC ऑफिसर का अकाउंट खाली, 3 साइबर ठग अरेस्ट
बेरोजगारी दर 8.9 प्रतिशत

झारखंड विधानसभा में विधायक विनोद सिंह के सवालों का जवाब देते हुए श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि सीएमआई के अनुसार जनवरी 2022 में झारखंड में बेरोजगारी दर 8.9 प्रतिशत है. नियुक्ति के बाबत सवाल पूछने पर श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि समय-समय पर रोजगार मेला एवं भर्ती कैंप का आयोजन किया जाता रहा है. अब तक 16,171 निबंधित युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये गये हैं.

Also Read: Dhanbad Judge Case: धनबाद के जज उत्तम आनंद की मौत मामले में सीबीआई किन बिंदुओं पर कर रही पूछताछ

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version