विद्यार्थियों ने गांवों के विकास में ग्रामसभा की भूमिका को जाना

जवाहर नवोदय विद्यालय मेसरा में मॉडल बूथ ग्रामसभा लोकतंत्र की पाठशाला विषय पर कार्यक्रम

By Prabhat Khabar News Desk | November 22, 2025 9:39 PM

प्रतिनिधि, मेसरा.

पीएमश्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय मेसरा के प्रांगण में शनिवार को मॉडल यूथ ग्रामसभा लोकतंत्र की पाठशाला विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम पंचायती राज मंत्रालय भारत सरकार व नवोदय विद्यालय समिति नोएडा के संयुक्त तत्वावधान में किया गया. कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने स्थानीय स्वशासन व्यवस्था पर आधारित कार्य प्रणाली को सीखा. उन्होंने यह भी जाना कि गांवों का विकास कैसे होता है. प्राचार्य एनोस केरकेट्टा ने कार्यक्रम की विषय-वस्तु की जानकारी दी. मुख्य अतिथि मेसरा पूर्वी मुखिया कुशल मुंडा ने गांवों के विकास में स्थानीय स्वशासन व्यवस्था के विषय में विस्तार से बताया. साथ ही रोल प्ले करनेवाले विद्यार्थियों की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. विशिष्ट अतिथि जिप सदस्य संजय कुमार महतो ने स्थानीय स्वशासन पर आधारित मजबूत भारत बनाने की बात कही. धन्यवाद ज्ञापन उप प्राचार्य प्रदीप कुमार सिंह व मंच का संचालन शिक्षक मनोज कुमार ने किया. मौके पर एनसीसी के अधिकारी अजीत कुमार मंडल, मुकेश कुमार, विजय कुमार, अभिषेक कुमार, दिनेश कुमार, अजय कुमार सिंह, रीता सिंह, आमिर आदि मौजूद थे.

जवाहर नवोदय विद्यालय मेसरा में मॉडल बूथ ग्रामसभा लोकतंत्र की पाठशाला विषय पर कार्यक्रमB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है