यूजीसी नेट का कट ऑफ मार्क्स जारी किया गया

एनटीए ने यूजीसी नेट जून 2020 का आंसर की के साथ-साथ कुछ प्रमुख विषयों का कट अॉफ मार्क्स भी जारी किया

By Prabhat Khabar | December 1, 2020 9:17 AM

रांची ; एनटीए ने यूजीसी नेट जून 2020 का आंसर की के साथ-साथ कुछ प्रमुख विषयों का कट अॉफ मार्क्स भी जारी किया है. अर्थशास्त्र में असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए सामान्य केटेगरी में 62.67%, अोबीसी का 56%, एससी का 50.67 प्रतिशत, एसटी का 49.33% रहा. इसी प्रकार राजनीतिशास्त्र विषय में सामान्य केटेगरी में 60%, अोबीसी में 55.33%, एससी में 50.67%, एसटी में 50% निर्धारित किया गया है. दर्शनशास्त्र में सामान्य केटेगरी में 63.33%, अोबीसी में 57.33%, एससी में 55.33 प्रतिशत, एसटी में 47.33% रहा.

मनोविज्ञान में सामान्य केटेगरी में 54.67%, अोबीसी में 49.33%, एससी में 46 प्रतिशत, एसटी में 45.33 प्रतिशत रहा. समाजशास्त्र विषय में सामान्य केटेगरी में 61.33%, अोबीसी में 54.67%, एससी में 50.67%, एसटी में 49.33% रहा. इतिहास विषय में सामान्य केटेगरी में 54%, अोबीसी में 49.33%, एससी में 46%, एसटी में 44.67% रहा. मानवशास्त्र विषय में सामान्य केटेगरी में 60.67%, अोबीसी में 54%, एससी में 54% अौर एसटी में 48.67% रहा. एडुकेशन में सामान्य केटेगरी में 58%, अोबीसी में 52%, एससी में 48% अौर एसटी में 48% कट अॉफ मार्क्स रहा. होम साइंस में सामान्य केटेगरी में 62%, अोबीसी में 55.33%, एससी में 53.33% अौर एसटी में 52% रहा.

मैनेजमेंट में सामान्य केटेगरी में 56.67 प्रतिशत, अोबीसी में 52 प्रतिशत, एससी में 50 प्रतिशत अौर एसटी में 48.67 प्रतिशत रहा. संस्कृत में सामान्य केटेगरी में 66 प्रतिशत, अोबीसी में 60.67 प्रतिशत, एससी में 57.33 प्रतिशत अौर एसटी में 51.33 प्रतिशत रहा. लॉ में सामान्य केटेगरी में 62 प्रतिशत, अोबीसी में 56 प्रतिशत, एससी में 52 प्रतिशत अौर एसटी में 50 प्रतिशत कट अॉफ मार्क्स रहा. मास कम्यूनिकेशन में सामान्य केटेगरी में 58.67 प्रतिशत, अोबीसी में 53.33 प्रतिशत, एससी में 49.33 प्रतिशत अौर एसटी में 50 प्रतिशत कट अॉफ मार्क्स रहा.

टीआरएल में सामान्य केटेगरी में 60 प्रतिशत, अोबीसी में 57.33 प्रतिशत, एससी में 52 प्रतिशत अौर एसटी में 52.67 प्रतिशत कट अॉफ मार्क्स रहा. भूगोल में सामान्य केटेगरी में 60.67 प्रतिशत, अोबीसी में 56 प्रतिशत, एससी में 53.33 प्रतिशत अौर एसटी में 50.67 प्रतिशत कट अॉफ मार्क्स रहा.

posted by : sameer oraon

Next Article

Exit mobile version