Ranchi news : मोबाइल छीनकर भाग रहे दो आरोपियों को पकड़ा, फिर पुलिस को सौंपा
मोबाइल लौटा देने की बात कहने पर आरोपियों ने की मारपीट
: मोबाइल लौटा देने की बात कहने पर आरोपियों ने की मारपीट रांची . लालपुर थाना की पुलिस ने मोबाइल छीनने के आरोप में दो उचक्कों को गिरफ्तार किया है. इनमें कोकर चौक सरना टोली निवासी 20 वर्षीय नीरज कुमार और रजरप्पा प्रोजेक्ट निवासी 23 वर्षीय नीरज कुमार पांडेय शामिल हैं. पुलिस ने इनके पास से मोबाइल फोन बरामद कर लिया और छिनतई की घटना में प्रयुक्त बाइक भी जब्त कर ली है. घटना को लेकर कांके जगत पूरक कॉलोनी निवासी राजीव रंजन प्रकाश ने लालपुर थाना में केस दर्ज कराया है. राजीव रंजन प्रकाश ने बताया कि बूटी मोड़ के पास मेरा ट्रांसपोर्ट का ऑफिस है. मैं बुधवार की रात 11 बजे ऑफिस बंद कर बाइक से अपने घर जा रहा था. लेकिन हरिहर सिंह रोड कटिंग के पास मुझे एक कॉल आया. मैंने बाइक रोक कॉल रिसीव किया. इसी दौरान पीछे से बाइक से दो युवक आये और पीछे बैठे युवक ने मेरे हाथ से मोबाइल फोन छीन लिया, फिर दोनों भाग निकले. मैंने दोनों आरोपियों का पीछा किया. थोड़ी दूर जाने पर दोनों बाइक से गिर गये और भागने लगे. दोनों को खदेड़ कर पकड़ लिया. लेकिन मोबाइल लौटाने की बात कहने पर दोनों आरोपी मेरे साथ मारपीट करने लगे. शोर मचाने पर आसपास के लोग जुट गये और दोनों को पकड़ लिया. सूचना पर पुलिस पहुंची, उन्हें पुलिस को सौंप दिया गया. पुलिस के अनुसार नीरज कुमार का आपराधिक रिकॉर्ड है. वह छिनतई और चोरी के आरोप में जेल जा चुका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
