Ranchi News : रिम्स से पिछले चार दिनों में डॉक्टरों की दो बाइक चोरी

गृहरक्षकों के कामकाज के तरीके पर उठने लगे सवाल

By SHRAWAN KUMAR | May 27, 2025 10:12 PM

रांची. रिम्स में बाइक चोरों का गिरोह सक्रिय है. चार दिनों के अंदर गिरोह ने एक ही स्थान से दो डॉक्टरों की बाइक चोरी कर ली. जूनियर डॉक्टरों का कहना है कि रिम्स से प्रत्येक दिन बाइक की चोरी हो रही है, लेकिन पुलिस के साथ रिम्स प्रबंधन भी कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है. 23 मई को एमबीबीएस फाइनल इयर के छात्र की अपाचे बाइक रिम्स के किचन के सामने से तथा 27 मई को उसी स्थान से इंटर्नशिप कर रहे जूनियर डॉक्टर की बुलेट चोरी कर ली गयी. यह पार्किंग एरिया है, जहां गृहरक्षक तैनात रहते हैं. रिम्स की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन ने रिम्स प्रबंधन से गुहार लगायी है. कुछ दिनों पहले रिम्स अस्पताल परिसर में एक महिला डॉक्टर से हुई छेड़खानी की घटना के बाद रिम्स में तैनात गृहरक्षकों की अनुशासनहीनता की बात सामने आयी थी. अब वाहन चोरी की घटना के बाद गृहरक्षकों के कामकाज के तरीके पर सवाल उठने लगे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है