बाइक भिड़ंत में दो सीसीएलकर्मियों का पैर टूटा

राय कोलियरी के निकट रविवार रात 10 बजे दो बाइक की आपस में भिड़ंत हो गयी.

By JITENDRA RANA | August 4, 2025 7:15 PM

पिपरवार. राय कोलियरी के निकट रविवार रात 10 बजे दो बाइक की आपस में भिड़ंत हो गयी. इस घटना में सीसीएलकर्मी शनिचर उरांव (53) व दुलो उरांव (51) का पैर टूट गया. घायलावस्था में दोनों को बचरा अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उनका प्राथमिक उपचार कर बेहतर ईलाज के लिए केंद्रीय अस्पताल गांधीनगर, रांची भेज दिया. जानकारी के अनुसार शनिचर उरांव विशुझापा में सीसीएल के आवासीय परिसर में रहते हैं. दुर्घटना के वक्त वे अशोक परियोजना ड्यूटी जा रहे थे. वहीं, दुलो उरांव पुरनाडीह के रहनेवाले हैं. घटना के वक्त वे भी बचरा साइडिंग ड्यूटी जा रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है