ओडिशा ग्रामीण बैंक लूटकांड के दो आरोपी गिरफ्तार

ओडिशा के झारसुगड़ा जिले के रेंगाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ओडिशा ग्रामीण बैंक में 21 जुलाई 2025 को हुए दिनदहाड़े लूटकांड के दो मुख्य आरोपियों को खलारी से गिरफ्तार किया गया है.

By DINESH PANDEY | August 6, 2025 8:15 PM

प्रतिनिधि, खलारी.

ओडिशा के झारसुगड़ा जिले के रेंगाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ओडिशा ग्रामीण बैंक में 21 जुलाई 2025 को हुए दिनदहाड़े लूटकांड के दो मुख्य आरोपियों को खलारी से गिरफ्तार किया गया है. ओडिशा पुलिस ने खलारी थाना की मदद से न्यू जेहलीटांड़ से इन दोनों आरोपियों को दबोचा. गिरफ्तारी के बाद दोनों को ओडिशा पुलिस अपने साथ ले गयी. थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक जयदीप टोप्पो ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि ओडिशा पुलिस को लूटकांड में शामिल न्यू जेहलीटांड़ नयाधौड़ा के दो स्थानीय युवकों की तलाश थी. इनमें इसराफिल आलम, पिता स्व सरफुद्दीन अंसारी और हसन अंसारी (35), पिता स्व कुर्बान अंसारी शामिल हैं. खुफिया सूचना के आधार पर इनकी गतिविधियों पर नजर रखी गयी और दोनों को सोमवार को पकड़ लिया गया. पूछताछ के दौरान ओडिशा पुलिस को लूटकांड से जुड़े कई अहम सुराग मिले हैं. जिनका उपयोग आगे की जांच में किया जायेगा. मालूम हो कि 21 जुलाई को झारसुगड़ा जिले के भिकांपाली गांव स्थित ओडिशा ग्रामीण बैंक में तीन हथियारबंद अपराधियों ने दिनदहाड़े धावा बोलकर हजारों की नकदी लूट ली थी. घटना के बाद से ही ओडिशा पुलिस अपराधियों की तलाश में जुटी थी और अब आरोपियों की गिरफ्तारी को बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है.

06खलारी 02:- खलारी से गिरफ्तार किए गए ओडिशा बैंक लूटकांड के आरोपी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है